*उदयाचल नेत्रालय ने किया उतकृष्ट कार्य हेतु जैन श्रीसंघ बालोद का सम्मान,,,,बालोद में नेत्रालय की शाखा खोलने दि सहमति*

*उदयाचल नेत्रालय ने किया उतकृष्ट कार्य हेतु जैन श्रीसंघ बालोद का सम्मान,,,,बालोद में नेत्रालय की शाखा खोलने दि सहमति*

*उदयाचल नेत्रालय ने किया उतकृष्ट कार्य हेतु जैन श्रीसंघ बालोद का सम्मान,,,,बालोद में नेत्रालय की शाखा खोलने दि सहमति*

*उदयाचल नेत्रालय ने किया उतकृष्ट कार्य हेतु जैन श्रीसंघ बालोद का सम्मान,,,,बालोद में नेत्रालय की शाखा खोलने दि सहमति*

बालोद । राजनांदगांव की सेवाभावी संस्था उदयाचल के 57 वे वार्षिक सम्मेलन में सेवाभावना हेतू उतकृष्ट कार्य करने के लिए बालोद जैन श्रीसंघ का सम्मानपत्र देकर अभिनंदन किया गया उक्ताशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष ताराचंद सांखला ने बताया कि उदयाचल नेत्रालय राजनांदगांव के वरिष्ठों ने अब बालोद में भी नेत्रालय खोलने अपनी सहमति दी है जहां पर सभी वर्ग समुदाय के लोगो का निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं गरीब वर्ग के लोगो को निःशुल्क चश्मा एवं दवा का वितरण भी किया जाएगा इसकी अनुमति उन्होंने दी है हम जल्द ही स्थान उपलब्ध कराकर इस सेवा से बालोद अंचल के लोगो की सेवा में एक नया सोपान तय करेंगे वहीं जिन लोगो के आंखों का ऑपरेशन होना होगा उन्हें भी निःशुल्क ऑपरेशन हेतू राजनांदगांव में भेजा जाएगा जहां उनका इलाज भी निःशुल्क होगा उक्त अवसर पर जैन श्रीसंघ के सचिव मांगीलाल ढ़ेलडिया हरीश सांखला रूपचंद गोलछा चेतन ढ़ेलडिया मुकेश भंसाली प्रदीप चोरडिया प्रकाश भंसाली संजय ढ़ेलडिया लक्की लोढा शुभम श्रीश्रीमाल शुभम नाहटा आदि उपस्थित रहे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3