*तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवां के युवाओं ने सड़क हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि**

*तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवां के युवाओं ने सड़क हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि**

*तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवां के युवाओं ने सड़क हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि**

*तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवां के युवाओं ने सड़क हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि** 


खरोरा--

विगत दिनों ग्राम मटिया में तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवां के युवाओं ने कल रात बंगोली में ट्रक और ट्रेलर के बीच हुई दर्दनाक सड़क हादसे में 13 लोगों की मृत्यु की खबर अत्यंत ही दुःखद है। इस दुर्घटना में बहुत लोग घायल भी हुए।
तहसील युवा साहू समाज धरसिवा के सदस्य द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की एवम् दुखी परिवार के साथ रहने एवं परिवार वालों को उचित मूवावजा दिलाने हेतु साशन से अपील की है जिसमे तहसील युवा अध्यक्ष अनिल साहू , उपाध्यक्ष कमल साहू , थलेश्वर साहू , कोषाध्यक्ष सुशील साहू , संगठन सचिव लक्की साहू , तुलेश्वर साहू , संयुक्त सचिव ईश्वर साहू , राजेंद्र साहू , दुष्यंत साहू , डिगेश साहू , देवकुमार साहू , राहुल साहू , गिरधारी साहू शामिल हुए और ईश्वर से सभी पुण्यात्माओं के शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3