भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं भगवान परशुराम

भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं भगवान परशुराम

भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं भगवान परशुराम

भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं भगवान परशुराम



अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर श्री परशुराम भगवान विष्णू और महालक्ष्मी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना कर मां गा आशीर्वाद भक्त उषा प्रशांत कुमार शिरसागर भगवान परशुराम भगवान विष्णू भगवान और महालक्ष्मी जी की पूजा अर्चना सुख शांती धन् वैभव समृद्धी सौभाग्य पूजा अर्चना करमाळा आशीर्वाद यह दिन विशेष महत्त्व का दिन होता है इस दिन सोना चांदी अन्य आभूषण ची खरीद्दा जाता है इस दिन विशेष नया वस्त्र पहनकर मंदिर दर्शन के जाते है पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया जाता है इस दिन घर के मुख्य द्वार पर दीपक तुलसी चोरा घरचे मुख्य तिजोरी पूजा घर किचन दिया जलाना चाहिये इस दिन महालक्ष्मी जी का अनन्य भक्त वह सदाचार्य ब्राह्मण के प्रति श्रद्धा दान पूर्ण करता था इस दिन नया धडा जल भरकर सत्तू चावल नमक जी घी दही सोना नया मटका मे डालना चाहिए गरीबो को दान पुण्य करना चाहिएअक्षय तृतीया पर परशुराम जयंती

भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं भगवान परशुराम

अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम की जयंती की मनाई जाती है।

परशुराम विष्णु के अवतार माने जाते है और उनका जन्म त्रिता युग में हुआ था। इस शुम संयोग पर पूजा का विशेष महत्व है। इस बार वर्ष 2025 में नियिनुत्पर अक्षय तृतीया के साथ ही परशुराम जयंती भी दिन कुवर, 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी।


अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्य है। इस तिथि पर अपनी सामध्ये अनुसार जत, अकज, बरन, फल, गिवई आदि का दान करें। तया अपनी शक्तिनुमार सोना यादरी आदि खरीदें, क्योंकि इस दिन उतु खरीदना शुभ माना जाता है. क्योंकि यह असप साता है। इस पर्व पर पितरों के निमित तर्पण करना भी कल्याणकारी होता है।

तिथि और शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया तिथिः वैशाख शुक्ल तृतीया तृतीया तिथि का प्रारंभः मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को शाम 05 बजकर 31 मिनट से। तृतीया तिथि की समातिः दुधवार, 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3