भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं भगवान परशुराम
भगवान विष्णु के छठे अवतार माने जाते हैं भगवान परशुराम
अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम की जयंती की मनाई जाती है।
परशुराम विष्णु के अवतार माने जाते है और उनका जन्म त्रिता युग में हुआ था। इस शुम संयोग पर पूजा का विशेष महत्व है। इस बार वर्ष 2025 में नियिनुत्पर अक्षय तृतीया के साथ ही परशुराम जयंती भी दिन कुवर, 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी।
अक्षय तृतीया के दिन दान-पुण्य का विशेष महत्य है। इस तिथि पर अपनी सामध्ये अनुसार जत, अकज, बरन, फल, गिवई आदि का दान करें। तया अपनी शक्तिनुमार सोना यादरी आदि खरीदें, क्योंकि इस दिन उतु खरीदना शुभ माना जाता है. क्योंकि यह असप साता है। इस पर्व पर पितरों के निमित तर्पण करना भी कल्याणकारी होता है।
तिथि और शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया तिथिः वैशाख शुक्ल तृतीया तृतीया तिथि का प्रारंभः मंगलवार 29 अप्रैल 2025 को शाम 05 बजकर 31 मिनट से। तृतीया तिथि की समातिः दुधवार, 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजकर 12 मिनट