तुलसी के सिर्वे खार में लाश मिलने से सनसनी, की गई है हत्या।

तुलसी के सिर्वे खार में लाश मिलने से सनसनी, की गई है हत्या।

तुलसी के सिर्वे खार में लाश मिलने से सनसनी, की गई है हत्या।

तिल्दा नेवरा।
दिलीप वर्मा।

तुलसी के सिर्वे खार में लाश मिलने से सनसनी, की गई है हत्या।

तिल्दा नेवरा के समीपस्थ ग्राम पंचायत तुलसी के बिजली ऑफिस के पीछे सिर्वे खार में अभी शाम को एक अज्ञात युवक का शव मिला है, नेवरा पुलिस को सूचना दी गई जहां थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम दल बल के साथ तुरंत घटनास्थल पहुंचे। 
शव को देखने से प्रतीत हो रहा है कि युवक को मार कर वहीं खेत में फेंक दिया गया है। उसके चेहरे को बुरी तरह से कुचल दिया गया है। आसपास खून के धब्बे भी दिखाई दे रहा है।
वहीं लाश के बगल में 2 आधार कार्ड, 1 पेन कार्ड, भी पड़ा हुआ है। देखने से लग रहा है कि युवक की हत्या के बाद शव के बगल में इसे रखा गया है।

वहीं मृतक युवक के एक हाथ में टैटू बना हुआ है जिसमें जीपी लिखा हुआ है। साथ ही एक आधार कार्ड में छोटू सरदार,एवं एक आधार कार्ड में गोविंदा पांडे लिखा हुआ है।

नेवरा पुलिस ने घटनास्थल पहुंच मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव की शिनाख्ति में पुलिस लगी हुई है।

समाचार लिखे जाने तक देर शाम पुलिस घटनास्थल पर थी और एंबुलेंस बुलवाकर शव को उठवा रही है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3