तिल्दा नेवरा: शहर व वार्ड विकास पहली प्राथमिकता _ रानी सौरभ जैन
वार्ड क्रमांक 21 की नवनिर्वाचित भाजपा पार्षद श्रीमती रानी सौरभ जैन ने आज चर्चा करते हुए कहा कि अपने वार्ड के विकास के साथ साथ शहर का विकास पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका के प्रथम सम्मेलन में ही उनके द्वारा डिवाइडर का मुद्दा प्रमुखता से उठाया जाएगा।
डिवाइडर जल्द बने इसके लिए ठोस पहल की जाएगी। जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि भीषड़ गर्मी शुरू हो रही है ऐसे में अपने वार्ड में जलसंकट न हो इसके विशेष पहल की जाएगी।
रानी जैन ने कहा कि जल जरूरी है वार्ड में पानी का अभाव नहीं रहे इसके लिए उन्होंने वार्ड का दौरा कर पानी नियमित मिले जिसके लिए नगर पालिका के अधिकारी सहित जल विभाग के कर्मचारियों को विशेष दिशा निर्देश जारी किया गया है।
बता दे पालिका चुनाव नतीजे के बाद से ही सबसे सक्रिय पार्षद की भूमिका निभा रही रानी सौरभ जैन ने सर्वप्रथम शहर के स्कूलों में जाकर बच्चों को नेवता भोज एवं उपहार आदि देकर प्रोत्साहित कर चुकी है। जिसकी सर्वत्र प्रशंसा भी की जा रही है।