राधेप्रेम उपनाम से अलंकृत मनलाल बड़ोदे मेहरा

राधेप्रेम उपनाम से अलंकृत मनलाल बड़ोदे मेहरा

राधेप्रेम उपनाम से अलंकृत मनलाल बड़ोदे मेहरा

राधेप्रेम उपनाम से अलंकृत मनलाल बड़ोदे मेहरा


बैतूल: जिला बैतूल की तहसील मुलताई व सूर्यपुत्री मां ताप्ती देवी उद्गम स्थल के निकट पैतृक ग्राम बानूर के मेहरा समाज के मूलनिवासी स्व.श्री राधेलाल बड़ोदे व स्व.श्रीमती भदोली बड़ोदे के अनुज पुत्र मनलाल बड़ोदे ने साहित्य जगत में अपना नाम शामिल किया है। पैतृक ग्राम बानूर के मेहरा समाज में बचपन से दादा-दादी के किस्से-कहानियां, प्राचीन नाटक, रामलीला, भजन कीर्तन मंडली आदि अनेक कार्यक्रम नाटकों को गांव में गणेशोत्सव, दुर्गा उत्सव, श्रावण पर्व, दीपावली पर्व, महाशिवरात्रि पर्व एवं होली पर्व आदि पर पुराने गीत गायन करने के शौकीन है। भविष्य में साहित्य के क्षेत्र में अनेक विधाओं में लेखन कार्य करके राष्ट्र व समाजहित में कार्य करना इनका मुख्य उद्देश्य है। 
            
एकता फाउंडेशन सामाजिक संगठन, नागपुर (महाराष्ट्र) के द्वारा बैतूल जिला प्रभारी के पद पर नियुक्त करके भारतीय संविधान के मूलभूत अधिकार व मानवता के हित के लिए कार्य करने हेतु "जिला-प्रभारी" का दायित्व सौंपा गया है। तथा साहित्य के क्षेत्र में उपनाम "राधेप्रेम" से गौरवांवित व अलंकृत करके भविष्य में मनलाल बड़ोदे "राधेप्रेम" मेहरा नाम से जाने पहचाने जायेंगे। इस तरह आमला शहर, पैतृक ग्राम बानूर बड़ोदे परिवार, मेहरा समाज सभी का नाम रोशन करने के लिए और अद्वितीय उपलब्धि के लिए पूरे घर-परिवार में खुशी की लहर है। सभी मित्रों, रिश्तेदारों, ग्राम बानूर व शहर आमला नगरवासियों के द्वारा अनेक बधाइयां व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना सहित अनंत शुभकामनाएं दी है।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3