तिल्दा नेवरा: तिल्दा नेवरा क्षेत्र के सभी चारों सरकारी शराब दुकान में मची लुट
तिल्दा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान, देशी मदिरा दुकान, सिनोधा मार्ग नेवरा में स्थित अंग्रेजी देशी शराब दुकान एवं टंडवा बैकुंठ स्थित अंग्रेजी व देशी शराब दुकान में इन दिनों जमकर शराब प्रेमियों की जेबों पर डाका डाला जा रहा है। होली के समय भारी भीड़ सभी शराब दुकानों पर थी जहां यहां के कर्मचारियों ने शराब प्रेमियों से अनाप शनाप दामों पर शराब बेचे जाने की शिकायतें सामने आई है। कई शराब की बोतलों व पौवा पर निर्धारित दाम से अधिक कीमत पर शराब बेचे जाने की शिकायतें सामने आई है।
कई शराब प्रेमियों ने बताया कि अंग्रेजी शराब कि कई ऐसे ब्रांड है जो एक ही नाम से मिलता जुलता है, जिसके दाम अलग अलग है , इनमें कई के दाम कम है तो कुछ के ज्यादा है। लेकिन शराब दुकानों पर कम दाम वाले शराब को भी अधिक कीमत पर सेल्समैनों द्वारा बेचे जाने की शिकायतें सामने आई है।
वहीं होली के बाद से तिल्दा नेवरा क्षेत्र के किसी भी शराब दुकानों में स्पेशल ब्रांड की शराब उपलब्ध नहीं है। सूत्रों ने यह भी बताया कि शराब दुकानों के कर्मचारी अपने चहेतो को स्पेशल ब्रांड की शराब को ज्यादा कीमत लेकर थोक के भाव में दे देते है, जिससे ब्रांड की शराब बोतलों की किल्लत हो जाती है।
वहीं बैकुंठ शराब दुकान से तो भारी मात्रा में कोचियों को शराब सप्लाई किए जाने को शिकायतें भी सामने आई है।
यह भी बताया जा रहा की सभी चीजों को जानकारी आबकारी विभाग को है लेकिन किसी तरह को कोई कार्यवाही नहीं की जा रही। आबकारी अम्ल आंख मूंदे बैठा है।