भविष्य में तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर ना हो,जल संरक्षण करना हम सबका दायित्व

भविष्य में तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर ना हो,जल संरक्षण करना हम सबका दायित्व

भविष्य में तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर ना हो,जल संरक्षण करना हम सबका दायित्व

भविष्य में तीसरा विश्व युद्ध पानी को लेकर ना हो,जल संरक्षण करना हम सबका दायित्व

 विश्व जल दिवस पर-सांसद विजय बघेल


भिलाई / विश्व जल दिवस पर ग्राम पंचायत घुघुवा, जनपद पंचायत पाटन जिला दुर्ग में मुख्य अतिथि मान विजय बघेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विश्व जल दिवस पर जल बचाने प्रतिज्ञा दिलाई और कहा कि जल बचाने की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे दिन प्रतिदिन जल स्तर कम होते जा रहा है हमें जितनी पानी की जरूरत होती है उस से अधिक हम खर्च करते हैं व्यर्थ का पानी बहाते हैं कहीं गाड़ी धोनी हों तो पाईप लगा कर छोड़ देते हैं हम पानी के मोल को हम कब समझेंगे मैं आप सभी से निवेदन भी किए की पानी के मोल को समझें व्यर्थ पानी को न बहाए हम लोग धरती से पानी को सींच रहे अपने खेतों में इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन हम बरसात का पानी वाटर हार्वेस्टिंग से कैसे रिचार्ज करें उस के लिए किसी का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है सदा से कहा जा रहा जल है तो कल है बीना पानी के जीवन कहीं नहीं है आने वाले समय में पानी को लेकर विकट स्थिति आने वाली है। 
हमारे भविष्य वक्ता भी कहने लगे कि तीसरा विश्व युद्ध होगा तो वो पानी को लेकर होगा ये स्थिति आने वाली है जिसके पास पानी होगा लोग उनको छिनेंगे डकैती सोने चांदी पैसे की नहीं पानी की होगी अब डकैती पानी की होगी जिसके पास होगा लोग उस से पानी छिनेंगे पानी के बीना हम दो दिन चार दिन हवा के बीना दो चार घंटे नहीं जी सकते बीना भोजन के हम महिने भी रहा सकते हैं।

पानी हमारे जीवन में बहुत ही जरूरी है जल है तो जीवन है आने वाले भविष्य के लिए कल के लिए पर्यावरण की दृष्टि से हमें पानी को बचाना है दिन पर दिन जल का जल स्तर कम होता जा रहा है सरकार और शासन के भरोसे न रहें कैसे पानी को बचाएं उस के लिए हम सभी को लगना है सौ फ़ीट के माध्यम से पानी को बचाने वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से घर-घर में लगे और पानी की बचाएं और पानी का कम उपयोग करें!

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष किर्ति नायक, जनपद उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा, जनपद पंचायत पाटन सांसद प्रतिनिधि राजेश चंद्राकर सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक, अमलेश्वर मंडल अध्यक्ष कमलेश चंद्राकर, जनपद सदस्य प्रणव शर्मा, जनपद सदस्य संतोषी ठाकुर, ,ग्राम पहण्डोर सरपंच हेमलता मंडलियां जनपद सदस्य कस्तुरी, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे!

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3