कथा शिखर हिंदी साहित्य सम्मान से अलंकृत मनलाल बड़ोदे राधेप्रेम मेहरा
मुंबई: इंकलाब पब्लिकेशन, मुंबई के द्वारा मध्यप्रदेश के जिला बैतूल की तहसील मुलताई व सूर्यपुत्री मां ताप्ती देवी उद्गम स्थल के निकट पैतृक ग्राम बानूर के मेहरा समाज के मूलनिवासी स्व.श्री राधेलाल बड़ोदे व स्व.श्रीमती भदोली बड़ोदे के अनुज पुत्र मनलाल बड़ोदे ने साहित्य जगत में अपना नाम शामिल किया है। इंकलाब पब्लिकेशन, मुंबई के द्वारा आधुनिक सर्वश्रेष्ठ कहानियां नामक प्रकाशित पुस्तक में शीर्षक : सोन चिड़िया लोकप्रिय रचना के लिए "कथा शिखर हिंदी साहित्य सम्मान" से अलंकृत किया है।
आमला शहर, पैतृक ग्राम बानूर बड़ोदे परिवार, मेहरा समाज का नाम रोशन करने के लिए और अद्वितीय उपलब्धि के लिए पूरे घर-परिवार में खुशी की लहर है। सभी मित्रों, रिश्तेदारों, ग्राम बानूर सहित नगरवासियों के द्वारा अनेक बधाइयां व उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना सहित अनंत शुभकामनाएं दी है।