ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से ही होगा दल्ली राजहरा का विकास- चंद्रकांत(बंटी) चोपड़े

ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से ही होगा दल्ली राजहरा का विकास- चंद्रकांत(बंटी) चोपड़े

ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से ही होगा दल्ली राजहरा का विकास- चंद्रकांत(बंटी) चोपड़े

ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से ही होगा दल्ली राजहरा का विकास- चंद्रकांत(बंटी) चोपड़े


भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष चंद्रकांत (बंटी)चोपड़े ने अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों से तोरण लाल साहू जी भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की और कहा विगत 15 वर्षों से कांग्रेस की सरकार दल्लीराजहरा में है जो दल्लीराजहरा में कोई विकास नहीं कर पायी है सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है अब जनता खुद चाहती है कि दल्लीराजहरा नगर पालिका में भाजपा सरकार बैठे, केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी की सरकार है राज्य में माननीय विष्णु देव की सरकार है उसी तरह हमारे दल्लीराजहरा में भाजपा सरकार बने ट्रिपल इंजन की सरकार बने ताकि हमारे शहर का विकास तेजी से हो बेरोजगारों को रोजगार मिले शहर के अंदर सर्वसुविधा युक्त हॉस्पिटल खुले शहर वासियों को स्वच्छ जल मिले जनता के घर घर तक नल जल पहुंचे गर्मी के दिनों में सबसे ज्यादा जल संकट होता है जिसका समाधान जल्द से जल्द हो टाऊन हॉल जो काफी वर्षों से खुला नहीं वो खुले हर मोहल्ले में शौचालय का निर्माण हो गली मोहल्ले में खराब सड़कों का पुनः निर्माण हो सके!नेमीचंद जैन महाविद्यालय का पुनः निर्माण कर सर्वसुविधा युक्त बने जिसका लाभ शहर के एवं शहर के आसपास लगे गांव के छात्रों को मिल सके।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3