विजय रत्नाकर को पीएचडी की उपाधि

विजय रत्नाकर को पीएचडी की उपाधि

विजय रत्नाकर को पीएचडी की उपाधि

विजय रत्नाकर को पीएचडी की उपाधि 


खरोरा: डॉक्टर सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा,बिलासपुर द्वारा विजय सिंह रत्नाकर (व्यायाम शिक्षक) शासकीय उच्चतर विद्यालय पोंड, अभनपुर में कार्यरत को शारीरिक शिक्षा विषय में उनके शोधकार्य "पदक विजेता राष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ियों की तनाव प्रबंधन शैली का विश्लेषणात्मक अध्ययन" पर डॉक्टर ऑफ फिलासफी ( पीएचडी) की उपाधि प्रदान किया गया। विजय ने अपना शोधकार्य डॉ. गणेश खांडेकर (शोध निर्देशक) शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के मार्गदर्शन में पूर्ण किया । इस उपलब्धि से विजय रत्नाकर ने माता पिता, पत्नी व परिवार तथा प्रेरणा श्रोत डॉ.गिरीश वैष्णव , डॉ. रामानंद यदु, डॉ. प्रकाश ठाकुर, कमलेश नवरंग , शारीरिक शिक्षा अध्ययनशाला के डॉ. शंकर यादव, ब्रम्हेश श्रीवास्तव, बी जॉन, रंजन मुखर्जी तथा भोजराम मनहरे का दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त किए।


श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3