राजिम कुंभ कल्प 2025 के 21 फरवरी के शाम जनता को किया सराबोर देवी भूमिका भजन गायिका
राजिम कुंभ कल्प 2025 में शामिल हुई कथा वाचिका भजन गायिका देवी भूमिका
21 फरवरी को नया मेला स्थल चौबे बांधा मुख्य मंच में देवी भूमिका ने अपने भजनों से श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया भारी संख्या में श्रोताओं का प्रेम मिला।
बाबा हंसराज रघुवंशी मेरा बोला है भंडारी फेम गायक का भी आगमन हुआ भजनों की प्रस्तुति हुई उनसे भी मुलाकात किया।
भूमिका जी ने छत्तीसगढ़ शासन पर्यटन एवं संस्कृति विभाग जिला प्रशासन गरियाबंद को धन्यवाद दिया एवं आभार प्रकट किया और जनता से अपील की अधिक से अधिक संख्या में आय और राजिम कुंभ कल्प का आनंद ले।