शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन
शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुण्डरदेही के वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पाण्डेय, क्षेत्रीय अपर संचालक, उच्च शिक्षा विभाग, विशिष्ट अतिथि डॉ. भूपेन्द्र कुलदीप, कुलसचिव, हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ. सोमाली गुप्ता, प्राचार्य, शहीद दुर्वासा निषाद शास. महाविद्यालय, अर्जुन्दा ने विश्वविद्यालयीन परीक्षा के प्रावीण्य सूची 2023 एम.ए. राजनीति विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त कु. ओमप्रभा, 5वाँ स्थान प्राप्त इन्द्रकुमार निर्मलकर, 6वाँ स्थान प्राप्त कु. दीपिका एवं भूगोल विभाग 2023 में तीसरा स्थान प्राप्त कु. रवीना देवांगन एवं 10वाँ स्थान प्राप्त कु.भारती देवी देशमुख तथा विश्वविद्यालय परीक्षा एम.ए. भूगोल 2024 में चौथा स्थान प्राप्त कु.खिलेश्वरी एवं 5वीं स्थान प्राप्त मीनाक्षी को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
समाज सेवा के लिए एन.एस.एस., रेडक्रास, रेड रिबन क्लब, NEP एम्बेस्डर तथा बी.ए., बी.एस-सी. ,बी. कॉम में प्रथम स्थान प्राप्त क्रमशः दामिनी, देवश्री, दीक्षा एवं महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं खेलकूद, साहित्यिक, सांस्कृतिक प्रतियोगिता आदि में प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. राजेश पाण्डेय ने कहा कि छात्र जीवन संघर्षों से भरा होता है, जिन्होंने इस संघर्ष को पार कर लिया उनको कोई भी अपने मंजिल तक पहुंचने से नहीं रोक सकता है। इन्होनें कहा की हमारे जीवन की सफलता सामाजिक सार्थकता से निर्धारित होती है। इन्होनें NEP के विशेषताओं को सरल भाषा में छात्र-छात्राओं से परिचित कराया।
इस अवसर पर अतिथियों एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदना बोस द्वारा महाविद्यालय के सत्र 2024-25 का न्यूज लेटर एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार पटेल द्वारा रचित पुस्तक "महाभोज और उसका उत्तर जीवन" का विमोचन किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे भूपेन्द्र कुलदीप, कुलसचिव हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग ने महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों में प्राप्त उपलब्धियों को बेहतरीन बताया। इन्होनें छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि हमें समाज से लेने वाला नहीं समाज को देने वाला बनना चाहिये। विशिष्ठ अतिथि के रूप में पधारे डॉ. सोमाली गुप्ता प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा ने महाविद्यालय को क्षेत्र का गौरव बताते हुए शैक्षणिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास में इसकी भूमिका को रेखांकित किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि विगत वर्ष से महाविद्यालय में एम.कॉम., हिन्दी साहित्य, गणित, भौतिकी एवं जन्तुविज्ञान की कक्षाएं भी आरंभ हो चुकी है जो कि महाविद्यालय की एक बड़ी उपलब्धि है। साथ ही साथ प्राचार्य ने जनप्रतिनिधियों को सहयोग के लिए धन्यवाद कहा जिन के सहयोग से महाविद्यालय में अधोसंरचना एवं नवीन विषय एवं पद का सृजन हो पा रहा है। साथ ही साथ प्राचार्य ने छात्र-छात्राओं को वार्षिक स्नेह सम्मेलन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की बधाई एवं शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। पंथी, कर्मा, सुवा नृत्य के माध्यम से छत्तीसगढ़ी संस्कृति की गौरवशाली परम्परा को प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. के. डी. चावले एवं आर.पी. निषाद ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापक डॉ. अभिषेक कुमार पटेल ने किया। डॉ. आशीष कुमार भुई, सांस्कृतिक प्रभारी सुश्री शिखा श्रीवास्तव श्रीमती ऋतु सोरी एवं अतिथि व्याख्याता डॉ. तृप्ति राजपूत, डॉ. रम्भा रत्नाकर, डॉ. खुशबू ठाकुर, डॉ. आनंद कुमार, सुश्री दिव्या साहू, हितेश कुमार, दिपांशु राठौर, श्रीमती मोना गुप्ता, सुश्री मोनिका वर्मा, सुश्री यामिनी साहू सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक, पूर्व छात्र-छात्राएं, महाविद्यालय कर्मचारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।