सेजेस देवकर के विद्यार्थियों की एक और उपलब्धि
मेघू राणा बेमेतरा: पीएमश्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय देवकर के पाँच विद्यार्थियों ने शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी भिलाई में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में शामिल हुए। जिसमें विद्यालय के विद्यार्थी श्रद्धा अग्रवाल, समीक्षा वर्मा , जान्हवी साहू, शिवम गुप्ता और अभिनीत सिहोरे कक्षा 11 वी (विज्ञान) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि से एक बार फिर से विद्यालय के साथ पूरा नगर देवकर क्षेत्र गौरांवित हुआ है। इन विद्यार्थियों ने सौर सेल विलवणीकरण उपकरण बनाया था जिसके द्वारा नदी एवं समुद्र के पानी को पीने योग्य बनाने की विधि बताई गई थी इसमे सोलर सेल का इस्तेमाल मुख्य रूप से पर्यावरण अनुकूल को ध्यान में रख कर बनाया गया था । विद्याथियों को रसायन विज्ञान की व्याख्याता अंजू वर्मा ने जरूरी मार्गदर्शन दिया था। इस उपलब्धि पर प्राचार्य अनिल कुमार डहाले ने इन छात्र– छात्राओं को सम्मानित किया तथा विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं पालकगण ने हर्ष व्यक्त किया।