बेमेतरा:- जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र क्रमांक 11 से श्यामा संजय यदु जनपद सदस्य निर्वाचित हुए
मेघू राणा बेमेतरा।श्यामा संजय यदु (भूषण यदु) ने जनपद पंचायत बेरला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सिंघौरी एवं आश्रित ग्राम सिरसा में प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज की साथ ही ग्राम सिरसा से 5 पंच विजय हुआ जिसमें हरिशंकर, कुंवरजीत, रामसागर, तारण बाई, संतोषी रतन, इस अवसर पर आदर्श सतनामी गांव सिरसा से बधाई एवं शुभकामनाएं देने खेलावन मिरचंडे,प्रेमलाल, सुरेश मिरी, रमेश टंडन ,रमेश डहरिया , मानक, लालदास, राजेंद्र मिरी,केशव , आंगन दास,बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।