छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रान्तीय सम्मेलन को सफल बनाने दुर्ग संभाग का दायित्व दिया गया रामानन्द त्रिपाठी को

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रान्तीय सम्मेलन को सफल बनाने दुर्ग संभाग का दायित्व दिया गया रामानन्द त्रिपाठी को

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रान्तीय सम्मेलन को सफल बनाने दुर्ग संभाग का दायित्व दिया गया रामानन्द त्रिपाठी को

छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के प्रान्तीय सम्मेलन को सफल बनाने दुर्ग संभाग का दायित्व दिया गया रामानन्द त्रिपाठी को

बेमेतरा जिला से भी 20 से अधिक साहित्यकार जायेंगे रायपुर


बेमेतरा: छत्तीसगढ़ राज भाषा आयोग का प्रान्तीय सम्मेलन दिनांक 1 मार्च और 2 मार्च को वुड कैसल हाटल मैग्नेटो माल रायपुर के पास होगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी,अध्यक्षता पूर्व मंत्री और रायपुर के सांसद मा.बृजमोहन अग्रवाल जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप मे छत्तीसगढ़ शासन के वन मंत्री मान.केदार कश्यप , महिला एवं बाल विकाश मंत्री मान.लक्ष्मी राजवाड़े , विधायक पुरेन्दर मिश्रा,विधायक अनुज शर्मा , तथा संस्कृति सचिव  अन्बलगन पी., संस्कृति एवं पर्यटन संचालक आचार्य  तथा राजभाषा आयोग के सचिव श्री मति अभिलाष बेहार  विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।
                 
उक्त कार्यक्रम मे प्रदेश से 500 से अधिक वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया है जो कि 1 मार्च 2025 दिन शनिवार को 4 सत्रों मे होगा तथा 2 मार्च को भी 4 सत्रों मे कार्यक्रम का समापन किया जायेगा उक्त कार्यक्रम मे विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी तथा खास कर छत्तीसगढ़ी बोली को भाषा का दर्जा कैसे दिया जाय ईसके संबंध पर विशेष जोर रहेगा साथ मे रायपुर स्थित मंत्रालयिन कर्मचारियों एवं अधिकारीयों को तथा सभी जिलों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रति लगाव बढ़ाने तथा राज काज मे छत्तीसगढ़ी भाषा का उपयोग कैसे करना है ईस हेतु प्रशिक्षण दिये जाने हेतु चर्चा भी किया जायेगा।

प्रदेश के वरिष्ठ कवियों एवं साहित्यकारों का उनके द्वारा किये गये योगदान पर सम्मान किया जायेगा, छत्तीसगढ़ी के प्रति विशेष योगदान हेतु सभी जिलों के जिला समन्वयकों का भी सम्मान,पुस्तक विमोचन,पुरखा के साहित्यकारों का साहित्य प्रति योगदान एवं कवि सम्मेलन भी होगा जिसमें नेवताऐं कवियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी मे काव्य पाठ किया जायेगा।
                
उक्त कार्यक्रम पूर्णतः आवासीय रहेगा संपूर्ण कार्यक्रमों को ब्यवस्थित एवं सफल बनाने हेतु छत्तीसगढ़ के अलग अलग संभागो से अलग अलग प्रभारी बनाया गया है जिसमे दुर्ग संभाग से बेमेतरा जिला समन्वयक और हास्य व्यंग्य कवि रामानन्द त्रिपाठी को दायित्व दिया गया यह दायित्व उनके द्वारा साहित्य के प्रति किये गये योगदान का है त्रिपाठी जी को दुर्ग संभाग के दायित्व दिये जाने पर बेमेतरा जिला के अनेकों वरिष्ठ साहित्यकारों ने उन्हे बधाई दिये ईसके साथ ही उनके सहयोगी के रूप मे भिलाई के गीतकार और दुर्ग जिला समन्वयक किशोर तिवारी को बनाया गया।

त्रिपाठी ने बताया कि दुर्ग संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों जैसे कवर्धा, खैरागढ़, मोहला मानपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और बालोद से लगभग 100 से अधिक साहित्यकारों ने उक्त कार्यक्रम मे सिरकत करने के लिए अपनी सहमति दिये ईसके साथ साथ बेमेतरा जिला से भी 20 से अधिक कवि साहित्यकार रायपुर जायेंगे जिसमे- गोकुल बंजारे चंदन, ईश्वर आरूग साहु, जगदीश सोनी, नारायण वर्मा, रमेश चौहान,दिलीप टिकरिहा, भुवन दास जांगड़े,संतोष साहु, संदीप साहु,अमीन बंजारे,अश्वनी कुमार रात्रे,लक्ष्मेन्द्र बनर्जी, दुर्गाशंकर चतुर्वेदी, बिनु सिंह नेताम,हरीश पाटिल हर,हेमशंकर पाटिल सहित अनेकों लोग सामिल होंगे।


उक्त कार्यक्रम की सफलता हेतु बेमेतरा के हास्य कवि रामानन्द त्रिपाठी को बनाया

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3