मोना ने किया मितानिन बहनों का सम्मान, मनाई उनके साथ मकरसंक्रांति
भाजपा महिला मोर्चा बालोद शहर की महामंत्री डॉ मोना टुवानी ने मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य ने बालोद की सभी मितानिन बहनों का हल्दी कुम कुम से नेग कर उनके साथ मनाई संक्रांति।
इस पवन अवसर पर डॉ टुवानी का कहना है कि वो मितानिन बहनों, स्वच्छता दीदियों का आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बहुत सम्मान करती हैं,क्योंकि ये दीदीया जो काम करती हैं वह अनमोल है और मैं हमेशा ऐसी दीदियों का सम्मान करती रहूंगी।
मोना ने सभी के साथ भजन कीर्तन और एवं सभी का मुंह मीठा करवाया और कहा कि इनकी मेहनत को सलाम करती हूं और करती रहूंगी।