खरोरा में श्रीद्वादश ज्योतिर्लिंग व श्रीदुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह
खरोरा:- खरोरा में बड़े ही हर्षोल्लास से श्रीद्वादश ज्योतिर्लिंग व श्रीदुर्गा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया | यह समारोह 13 जनवरी दिन सोमवार से प्रारंभ हुआ जो 17 जनवरी शुक्रवार तक चला | समारोह के प्रथम दिन बाजे गाजे के साथ भव्य कलश यात्रा नगर में निकाली गई | जिसमें नगर की महिलाएं उत्साह पूर्वक सम्मिलित हुई | प्रतिदिन रात्रि में विशेष कार्यक्रम भजन, जस गीत आदि का आयोजन किया गया |
मूर्ति स्थापना कार्यक्रम के मुख्य आयोजक यजमान मिश्रा देवार, संगीतादेवार , तुलसी देवार और समस्त वार्ड क्रमांक 8 वासियों द्वारा बड़े ही विनम्र भाव से भगवान शंकर एवं माता दुर्गा की मूर्ति स्थापना से नगर वासियों में बड़ी आस्था और उमंग देखा गया । श्री दुर्गा मन्दिर प्रांगण में पंडित धनंजय शर्मा के द्वारा भगवान भगवान भोलेनाथ जल अभिषेक और विधि मंडल देवता पूजन और संपूर्ण देवी देवताओं का हवन बड़े ही धूमधाम से सभी वार्ड क्रमांक 8 के सदस्यों भाइयों बंधुओं की उपस्थिति में संपन्न हुआ और भव्य प्रसादी और भगवान भोलेनाथ और माता दुर्गा की विधि विधान से प्रतिष्ठा पूजन हुआ | प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चारण और महाभिषेक का आयोजन किया गया। भक्तों ने उमंग और श्रद्धा के साथ भाग लिया और मंदिर परिसर को भक्तिमय बना दिया।
शिवलिंग की स्थापना के साथ-साथ पूरे वातावरण में धार्मिक और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ। भक्तों ने पूरे समर्पण और भक्ति भाव से भगवान शिव की आराधना की और उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख, समृद्धि और शांति की कामना की। इस अवसर पर आयोजकों ने सभी भक्तों से अपील की कि वे भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से पूजा अर्चना और अच्छे कार्यों में संलग्न रहें।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक महत्व को बढ़ावा दिया, बल्कि समाज में भाईचारे और एकता की भावना को भी प्रगति दी।आयोजकों ने सभी भक्तों और समर्थन देने वाले व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस तरह के आयोजन और अधिक भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प लिया।