आनंद मेले के पकवानों से महका उठा स्कूल परिसर , पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरुवाड़ीह कला में भव्य आनंद मेला लगाया गया
आनंद मेले के पकवानों से महका उठा स्कूल परिसर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरुवाड़ीह कला में भव्य आनंद मेला लगाया गया
खरोरा:- पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरुवाडीह कला में आनंद मेला का आयोजन किया गया । वहीं स्कूल प्रांगण तरह तरह के पकवानों से महक उठा। आनंद मेला का उद्घाटन छत्तीसगढ़ महतारी और मां सरस्वती की मूर्ति की पूजा करके शाला विकास समिति के अध्यक्ष भगत राम निषाद ने की। पहली से आठवीं तक के बच्चों ने कुल 38 स्टाल लगाए जिसमें इडली, भेल, चना चटपटी, दोसा, गुलगुल भजिया, बड़ा पुरी ,डाली नड्डा आलू चाप, गुपचुप ,एग रोल, सेव बूंदी, जलेबी ,रसगुल्ला, बालूशाही का स्टाल बच्चों ने सजाए थे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकासखंड शिक्षा अधिकारी एल के जाहिरे, बच्चों का उत्साह वर्धन करने आनंद मेला में पहुंचे थे। आनंद मेला कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान पाठक दिनेश कुमार वर्मा ने की, उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में व्यापार ,परस्पर भाईचारा एक दूसरे से सामाजिक सहयोग और आत्मनिर्भरता का विकास होता है। आनंद मेला में मोहरेंगा संकुल समन्वयक ,ग्रामवासी , आसपास के स्कूलों के बच्चे व शिक्षक आनंद मेला में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।