अस्मिता एवं स्वाभिमान के लिए एकजुट रहें-भूपेश बघेल

अस्मिता एवं स्वाभिमान के लिए एकजुट रहें-भूपेश बघेल

अस्मिता एवं स्वाभिमान के लिए एकजुट रहें-भूपेश बघेल

अस्मिता एवं स्वाभिमान के लिए एकजुट रहें-भूपेश बघेल

निलजा में तिल्दा राज का 79 वां राज अधिवेशन सम्पन्न


खरोरा:- ग्राम इकाई निलजा के अगुवाई ,सहयोग समर्थन ,राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा के संयोजन में दिव्यात्मा बिसरू राम बघेल स्मृति सभा स्थल ग्राम निलजा में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज तिल्दा राज का 79 वां वार्षिक राज अधिवेशन सम्पन्न हुआ ।
शुरुआत में पारंपरिक वाद्य के साथ महिलाओं ने ग्राम के देव्यशक्तियों को आमंत्रित करते हुए संकटमोचन मंदिर से कलश निकली, ध्वजारोहण, ईश पूजन, जाति गौरव गीत "क्षत्रिय कुल के भाग्य विधाता" एवं राजगीत से की गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप की अध्यक्षता, महामंत्री यशवंत सिंह वर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोती लाल वर्मा, केबिनेट मंत्री टंक राम वर्मा ,सांसद विजय बघेल, पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा,महिला आयोग सदस्य लक्ष्मी वर्मा,पूर्व विधायक लक्ष्मी बघेल ,दानवीर दाऊ सदाशिव हथमल जनक राम वर्मा ,जनपद अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक ,केंद्रीय युवाध्यक्ष चन्द्रकान्त वर्मा,केंद्रीय महिला अध्यक्ष सरिता बघेल,जिला अध्यक्ष उधो राम वर्मा,डोगेन्द्र नायक ,सोना वर्मा,सहित दसों राज के राजप्रधान जागेश्वर वर्मा, हरि राम वर्मा, ईश्वरी प्रसाद वर्मा,रामखिलावन वर्मा,सुनीता वर्मा,सत्यभामा परगनिहा, युगल किशोर आडिल,नीलमणि परगनिहा, चिन्ता राम वर्मा, आदि उपस्थित थे।

ग्राम इकाई व राज इकाई के पदाधिकारियों ने शाल, श्रीफल, स्मृति-चिन्ह भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने समस्त अतिथियों व उपस्थित स्वजातियों के प्रति अभिनंदन के भाव आत्मसात कर तथा आयोजन,उपलब्धियों,भावी कार्ययोजना को शामिल करते हुए राजप्रतिवेदन का पठन किया। समाज में व्याप्त कुरीतियों ,आडंबरों,खर्चीली शादी,कानफोड़ू ध्वनि विस्तारक यंत्रों के प्रयोग पर अंकुश लगाने की वकालत की। समाज में सभ्य,सुशिक्षित वर्ग तथा युवाओं को अधिकाधिक योगदान का आव्हान किया। मद्यपान से परिवारों के विघटन पर चिंता व्यक्त करते हुए नशापान से दूर रहने अपील की।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि भूपेश बघेल ने कहा कि किसी भी संगठन की शक्ति उसकी सक्रियता, राजनीतिक परिदृश्य में सदनों में निर्वाचित सदस्यों की संख्या, सकारात्मक सामाजिक चिंतन, एकता व शासन-प्रशासन में अधिकाधिक भागीदारी पर निर्भर करती है ,हमें संगठित होकर अपने अस्मिता व स्वाभिमान की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
डॉ खूबचंद बघेल के नाम से संचालित योजना के नाम परिवर्तन को दो बड़े समुदायों में दूरी पैदा करने राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित बताया उन्होंने पुरखों की क्रियाशीलता व सामाजिक जागरूकता ,राजनीतिक चेतना की मिसाल देते हुए हक की लड़ाई में सदा आगे रहने संदेश दिया।

समाज सबसे सर्वोपरि-केंद्रीय अध्यक्ष

प्रदेश के समाज प्रमुख केंद्रीय अध्यक्ष खोड़स राम कश्यप ने समाज के मूल मंत्र विश्वास, संगठन, चरित्र एकता को चरितार्थ करने आव्हान करते हुए कहा कि स्वजातियों को समाज की शक्ति को पहचानने की आवश्यकता है ,समाज का गौरवशाली इतिहास है ,ये प्रतिभाओं का भंडार है ,सामाजिक,राजनीतिक, आध्यात्मिक, साहित्यिक चाहे कोई भी क्षेत्र हो समाज की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है ,समाज अक्षुण्ण शक्ति पूंज है ,जो जितना अर्जित कर ले वह उतना सफ़ल हो सकता है,समाज हमेशा से सर्वोपरि रहा है और रहेगा ,हमें अपने संगठन क्षमता का परिचय देते हुए अपने सामाजिक हितों की रक्षा के लिए संकल्पित रहना चाहिए।

कलेक्टर खैरागढ़ ने सिखाये सफलता के गुर

समाज का आमंत्रण पाकर विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे ग्राम निलजा के गौरव आई ए एस चन्द्रकान्त वर्मा कलेक्टर खैरागढ़ ने युवाओं को सफलता के गुर सिखाते हुए कहा मैं जो कुछ हूँ समाज के आशीर्वाद से हूँ, सफलता का आधार है नियमित दिनचर्या, लक्ष्य निर्धारण एवं उसके अनुरूप सही दिशा में कठोर परिश्रम ।उन्होंने लक्ष्य प्राप्ति के लिए जीवन में की गई संघर्ष यात्रा व त्याग समर्पण की महत्ता समझाई तथा इच्छुक युवकों को हरसंभव मदद करने भरोसा दिलाया।

केबिनेट मंत्री ने दी 15 लाख की स्वीकृति

शिक्षक से केबिनेट मंत्री तक के सफर में समाज की महत्वपूर्ण योगदान के लिए मंत्री श्री टंक राम वर्मा ने कृतज्ञता प्रकट करते हुए समाज में एकजुटता पर बल दिया ,उन्होंने जयंती अवसर पर विवेकानंद जी को युवाओं का आदर्श बताया एवं पदचिन्हों पर चलते हुए सफलता के नए आयाम गढ़ने प्रेरित किया ।उन्होंने ग्रामप्रमुख के प्रतिवेदन में उल्लेखित सामाजिक भवन की मांग को संज्ञान में लेते हुए 15 लाख रुपये की स्वीकृति की घोषणा की ,ग्राम इकाई एवं राजप्रधान ठाकुर राम वर्मा ने आभार प्रकट किया।

समाज की प्रतिभायें हुईं सम्मानित

अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन द्वय विकास शर्मा,अविनाश कुमार नायक (कार्यपालिक) ,प्राचार्य द्वय मुकेश सिरमौर, मंजुला वर्मा,श्रीया बघेल एवं घनश्याम वर्मा (शिक्षा),वैशाली वर्मा (चिकित्सा शिक्षा)
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से चयनित ,पुनीत राम वर्मा,दीनदयाल वर्मा,यशवंत वर्मा तथा पुलिस उपनिरीक्षक में चयनित विजय कुमार वर्मा,चित्रकान्त वर्मा, डिगेश्वर वर्मा,माधुरी वर्मा,युगलकिशोर प्लाटून कमांडर के अलावा आकर्षक मधुबनी पेंटिंग के लिए नताशा धुरंधर,तुलिका वर्मा,भीम वर्मा (क्रीड़ा) , अंकित वर्मा,प्रेमलाल वर्मा (राजनीति) प्रभुदयाल, निपुण,चोवाराम वर्मा (व्यवसाय), अखिलेश वर्मा हास्य कलाकार (लोककला एवं फ़िल्म), रौनक वर्माा (स्वास्थ्य),रमेश वर्मा (पर्यावरण) सहित विभिन्न क्षेत्रों में उम्दा प्रदर्शन करने वाले समाज के प्रतिभावान युवकों को स्मृति चिन्ह भेंटकर विशिष्ट प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया साथ ही पुलकित, श्रेयांश,नम्रता, हर्षित सहित 20 मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति,मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

युवाओं ने किया रक्तदान एवं महिलाओं ने लगाया स्टाल

युवाध्यक्ष दीपक वर्मा, युवा समाज तिल्दा राज के नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा एवं छत्तीसगढ़ जीवन ज्योति रक्तदान समिति के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण ,रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा महिलाध्यक्ष रश्मि वर्मा के नेतृत्व में समाज की महिला प्रतिनिधियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजन ,कला,संस्कृति से सम्बद्ध स्टॉल लगाकर गृहणियों को व्यवसाय हेतु प्रेरणा संदेश दिया। रक्तदाता युवको व स्टाल लगाने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया।

निलजा से डॉली वर्मा,आशना वर्मा,तनु वर्मा ताराशिव, खुशी चंद्रवंशी एवं साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति पर आधारित बारहमासी जैसे आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जनसमूह का मन मोह लिया ।

वरिष्ठ स्वजातियों का किया गया सम्मान

निलजा इकाई के हजारी लाल वर्मा,सुमन वर्मा,कांति वर्मा,संत राम वर्मा,खूबचंद सिरमौर, मेघनाथ वर्मा,धनीराम वर्मा सहित 30 वरिष्ठ समाज सेवकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का प्रभावी संचालन एवं गौरव गीत गायन राजमंत्री दौलत धुरंधर ने किया।

हम त्यागी,बलिदानी समाज के वंशज -अमित बघेल

छत्तीसगढ़ महतारी,छत्तीसगढ़ियों की अस्मिता, स्वाभिमान के लिए निरंतर संघर्षरत ,डॉ. खूबचंद बघेल के पोते और जोहार छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा कि हम डॉ खूबचंद बघेल,स्वामी आत्मानंद, छत्रपति शिवाजी जैसे त्यागी बलिदानी पुरोधाओं के समाज के वंशज हैं उन्होंने स्थानीय बोली,संस्कृति, परंपरा, देवी देवता के मान पर आँच आने पर बलिदान के हद तक जाकर रक्षा का संकल्प लेने अपील की ,चित-परिचित अंदाज में "अपने राज्य में अपना राज "की वकालत करते हुए छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा का शक्तिपूंज समाज को मानते हुए समाज के प्रति कृतज्ञता जाहिर की, तथा भरोसा दिलाया कि समाज जब भी आदेश करेगा वे सदैव हाजिर मिलेंगे ।

कार्यक्रम में पुनीत वर्मा, भागीरथी वर्मा,रामगोपाल वर्मा तिल्दा राज के समस्त क्षेत्रप्रधान, ग्रामप्रमुख, राज पदाधिकारियों, सरपंच चंद्रशेखर वर्मा,ग्रामप्रमुख घनश्याम वर्मा , महिला प्रमुख सावित्री वर्मा,क्षेत्रप्रधान गिरवर वर्मा, उत्तर कुमार वर्मा, दौलत वर्मा,नंदकुमार वर्मा,राजेश सिरमौर ,दिनेश सिरमौर, अंकित वर्मा सुरेश वर्मा,प्रेमलाल वर्मा ,अखिलेश वर्मा, आदि का विशेष योगदान रहा ।

श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3