बालोद जिला के बृजमोहन ने उपलब्धि के साथ बढ़ाया जिले का मान

बालोद जिला के बृजमोहन ने उपलब्धि के साथ बढ़ाया जिले का मान

बालोद जिला के बृजमोहन ने उपलब्धि के साथ बढ़ाया जिले का मान

बालोद जिला के बृजमोहन ने उपलब्धि के साथ बढ़ाया जिले का मान


बालोद जिला के ग्राम गुजरा के होनहार डिजाइनर बृजमोहन मंडावी ने वडनगर पुरातत्व संग्रहालय , गुजरात में लगभग 6000 अमूल्य कलाकृतियों के लिए स्टूडियों डेन्यू, डिजाइन फैक्ट्री इंडिया , पुरातत्व टीम स्क्वायर इंच और ए स्क्वायर की टीम के साथ मिलकर माउंट और हार्डवेयर डिज़ाइन किया । जिसमें संग्रहालय का उद्घाटन भारत के गृहमंत्री अमित शाह ने किया । और संग्रहालय की कार्यों की जमकर सराहना की ।

बृजमोहन मंडावी ने अपना स्नातक की पढ़ाई बैचलर ऑफ डिजाइन (फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ ) ,NIFT भोपाल से प्राप्त किया ।। बृजमोहन मंडावी एक किसान परिवार से आते है , जिसने पूरे बालोद जिले को गौरवानित किया , पूरे परिवार और मित्रो में उत्साह का माहौल है ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3