हे शारदे बालिका मानस मंडली प्रथम; राम आएं हैं दो दिवसीय नवधा सत्संग समारोह संपन्न

हे शारदे बालिका मानस मंडली प्रथम; राम आएं हैं दो दिवसीय नवधा सत्संग समारोह संपन्न

हे शारदे बालिका मानस मंडली प्रथम; राम आएं हैं दो दिवसीय नवधा सत्संग समारोह संपन्न

हे शारदे बालिका मानस मंडली प्रथम; राम आएं हैं दो दिवसीय नवधा सत्संग समारोह संपन्न


बेमेतरा: समस्त वार्ड वासी पिकरी पारा बेमेतरा के तत्वाधान में आयोजित राम आएं हैं दो दिवसीय नवधा सत्संग समारोह संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम अयोध्या रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आयोजन किया गया था। दो दिवसीय नवधा सत्संग समारोह में 20 मानस मंडलियों ने हिस्सा लिया। 

समारोह में तीन मानस मंडलियों के लिए पुरस्कार रखा गया था जिसमें प्रथम स्थान हे शारदे बालिका मानस मंडली रणजीतपुर कवर्धा, द्वितीय स्थान श्री हरि मानस मंडली उरला रायपुर एवं तृतीय स्थान श्री गणेशा मानस मंडली उमरिया ने स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंतिम विशेष प्रस्तुति में श्री गणेशा मानस मंडली उमरिया रवि साहू की मनमोहक जगराता प्रस्तुति दिया जिससे श्रोता दर्शकगण मंत्रमुग्ध होकर ताली बजाकर खुशी में झुमने नाचने लगे। 

मानस मंडली संयोजक एवं मंच संचालक की भूमिका श्रीरामचरितमानस संघ के जिला अध्यक्ष अनिल रजक ने की व आभार प्रदर्शन अजय वर्मा,प्रभु वर्मा एवं मिलन वर्मा ने की। 

इस अवसर पर समिति के दाऊ पवन सिंह, पुष्पा ठाकुर, दिनेश गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष पंचू साहू, नंदू राठी, प्रभु वर्मा अजय वर्मा, गोपी वर्मा, अनिल रजक, मिलन वर्मा, राकेश वर्मा, दीपक गुप्ता, जीवेश वर्मा, यशवंत लहरे ,रोहित अनंत, राघवेंद्र मनु, अंजोर वर्मा, ललित वर्मा, श्रीराम रजक, द्रोपती वर्मा, राधा वर्मा, सुनीता रजक, मोंगरा सेन, रामहिन वर्मा, रेखा वर्मा, सनीता वर्मा,सुमन वर्मा, अंजू वर्मा, दुखम वर्मा, धर्मेंद्र वर्मा, डोमन सेन, मुकेश वर्मा, गोपी यादव, अंकित यादव, विजय वर्मा सहित अनेक लोगों का विशेष सहयोग रहा।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3