शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस
विकासखंड तिल्दा नेवरा, संकुल केंद्र पचरी अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला छड़िया में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एन जी ओ कारितास इंडिया के तत्वाधान में चित्रकला, रंगोली, पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया | इस कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राएं उत्साह पूर्वक भाग ली |
कार्यक्रम के बारे में बताते हुए विद्यालय के शिक्षक धीरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बालिकाओं के अधिकार एवं उन्हें सभी क्षेत्रों में बराबरी का अधिकार देने के संबंध में लोगों में जागरूकता के लिए मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को मनाया जाता है।वर्तमान समय में देश की बेटियों ने हर क्षेत्र में अपना परचम लहराया है।
आज प्रतिदिन देश की बेटियां हर क्षेत्र में अपने नए कीर्तिमान स्थापित कर देश का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में समाज में बेटियों को बराबरी का हक़ दिलाने एवं सम्मानपूर्वक जीने का अधिकार प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है।
आज भी देश में बेटियों के जन्म को लेकर विभिन प्रकार की सामाजिक धारणाएं व्यापत है जिसका खामियाजा मासूम बच्चियों को भुगतना पड़ता है।