विशाल स्ट्रीट राइटिंग कर मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया
घड़ी चौक रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति के समक्ष लगभग 200 वर्गफीट से अधिक बड़े सड़क पर 7 मई,याद रखें, मतदान करें, सफेद चुने से आकर्षक ढंग से लिखकर युवाओं, एएलटी-स्काउट हेमधर साहू व छत्तीसगढ़ के कलाकारों,तथा छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन एस एस के स्वयंसेवकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन व जिला नोडल अधिकारी स्वीप विश्वदीप के नेतृत्व में,तथा सहायक नोडल अधिकारी स्वीप डॉ कामिनी बावनकर की बनाई योजना अनुसार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जो कि आने जाने वाले लोगों का ध्यान सहसा अपनी ओर खींच रहा था।