NEET परीक्षा में लापरवाही को लेकर महिला मोर्चा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब ही की ५ मई २०२४ को बालोद जिले के आत्मानंद स्कूल में हुई NEET की परीक्षा में विद्यार्थियों को २ सेट questionpaper दिया गया । पहले एक सेट दिया फिर अचानक ४५ मिनट्स बाद आकर कहा की दूसरा सेट सॉल्व करना है । विद्यार्थी अचम्भे में रह गए,,,आधा पेपर सॉल्व करने के बाद सेट बदलना और उसे भी टाइम से फल ले लेना । और तो और लास्ट में एडमिट कार्ड सबमिट करने की प्रक्रिया भी शिक्षा अधिकारियों को मालूम ही नहीं । इन सबके चलते महिला मोर्चा बालोद ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और विद्यार्थियों की फिर से एग्जाम कंडक्ट करने की बात कही। महामंत्री Dr मोना टुवानी ने कहा की शिक्षा अधिकारियों के पास जानकारी और किसी प्रकार की ट्रेनिंग के अभाव के चलते आज यह ४०० विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है । Dr टुवानी ने मांग की है की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी से बात करके इस मामले को सुलझाना चाहिए और फिर से एग्जाम कंडक्ट करवाना चाहिए जिससे की विद्यार्थियों के भविष्य के साथ छलावा न हो ।