बेमेतरा:- ज़िले के मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए ख़ास इतंज़ाम

बेमेतरा:- ज़िले के मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए ख़ास इतंज़ाम

बेमेतरा:- ज़िले के मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए ख़ास इतंज़ाम

बेमेतरा:- ज़िले के मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए ख़ास इतंज़ाम

गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर पीने के लिए ठंडा पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं


मेघू राणा बेमेतरा । कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी रणबीर शर्मा बताया कि ज़िले में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा। इसके लिए ज़िला प्रशासन ने भी तैयारी पूरी कर ली है। मतदान केंद्रों पर पहुँचने वाले मतदाताओं को गर्मी में परेशान न होना पड़े, इसके लिए मतदान केंद्रों पर खास इंतजाम भी किए जा रहे है। जिलों में गर्मी को ध्यान में रखते हुए मतदान केंद्रों पर पीने के लिए ठंडा पानी, नीबू पानी, शामियाना, बैठक व्यवस्था, दवाइयां सहित अन्य व्यवस्थाएं है। इसके साथ ही दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को कतार में खड़ा न होना पड़े, उनका तुरंत मतदान हो जाए, इसकी भी व्यवस्थायें की गई हैं।
     
7 मई को ज़िले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि ज़िले की तीनों विधानसभा साजा,बेमेतरा और नवागढ़ क्षेत्रों में 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होगा।

      
आज 6 मई को मतदान दल मतदान सामग्री के साथ मतदान दल रवाना हो गया । कल 7 मई को तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए सोमवार यानी 6 मई को मतदान दल सभी 750 मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुआ। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर पोलिंग पार्टियों में शामिल अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए भी छाया, ठंडा पानी, दवाइयां, बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई ।

   
कलेक्टर रणबीर शर्मा ने उत्साह के साथ करें मतदान की अपील की । उन्होंने ने 7 मई को होने वाले मतदान के लिए ज़िले के संसदीय क्षेत्र 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले के मतदाताओं से उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि मतदान केंद्रों पर आये मतदाताओं को गर्मी में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3