बेमेतरा:- एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही
बेमेतरा:- एसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के निर्देशन पर बेमेतरा पुलिस की अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही
जिला बेमेतरा पुलिस चौकी देवरबीजा पुलिस टीम की कार्यवाही
चोरी गये 09 नग सोने का दिल छाप पत्ती मंगलसुत्र, नगदी रकम एवं घटना में प्रयुक्त वाहन सहित आरोपीगण गिरफ्तार
मेघू राणा बेमेतरा। सुखमनी कौशल पति लालाराम कौशल उम्र 55 वर्ष साकिन पेन्ड्रावन थाना परपोडी जिला बेमेतरा ने पुलिस चौकी देवरबीजा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक घटना 29.03.2024 को वह अपने परिवार के साथ सिद्धी माता मंदिर दर्शन करने के लिए ग्राम संडी आयी थी। मंदिर में बहुत भीड थी इसी दरम्यान करीब 01:10 बजे दोपहर मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान इसके गले में पहने हुए गुथा हुआ 09 नग सोने का दिल छाप पत्ती पुरानी वजनी 10.300 मिली ग्राम किमती 30,000 रू. उसने लगे 02 नग छोटा गोलनुमा मणी पुरानी वजनी 01 ग्राम करीबन किमती 3,000/- रूपये को कोई अज्ञात व्यक्ति उसके गले से निकालकर चोरी कर ले गया है कि प्रार्थीया के रिर्पोट पर पुलिस चौकी देवरबीजा थाना बेमतरा में अपराध सदर धारा 379,34 भादवि पजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में वरिष्ट अधिकारियो को अवगत कराया गया । जिस पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने तत्काल आरोपी पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जिसके तहत अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक डी.एल. सोना को अपराध विवेचना हेतु चौकी स्टाफ के साथ माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
प्रकरण में विवेचना माल मुल्जिम पतासाजी के दौरान घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य के आधार पर दो संदिग्ध महिलाओं के पता तलाश हेतु जिले एवं अन्य जिलो में पता करने पर दोनो संदिग्ध महिला ग्राम पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर - चापा का होना पता चलने पर, मौके पर पहुंचकर आरोपी महिलाओं को उसके सकुनत पर घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपिया सुलेसना बाई डेढे से पुछताछ करने पर पता चला कि दिनांक 29.03.2024 को चोरी करने के नियात से ग्राम सण्डी जिला बेमेतरा अपने पति अजय उर्फ छोटु डेढे व पडोसी कनकी बाई पुर्णहले के साथ अपने कार कमांक सीजी 11 – बीजे -7223 में आये और ग्राम सण्डी में सिद्धी माता मंदिर के बहुत भीड में दर्शन के बहाने घुसकर वहीं आये एक 55-60 वर्ष के महिला के गले में पहने मंगलसुत्र को चुपके से काटकर 09 नग सीने का दिल छाप पत्ती को पड़ोसी कनकी बाई पुर्णहले द्वारा चोरी करना व कनकी बाई ने मुझे हिस्से में 10,000 /- रूपये देना मंगलसूत्र को स्वयं रखना व बिकने पर और हिस्सा देना एवं 10,000/- रूपये में से 5,000/- रूपये खर्च हो जाना बतायी।
आरोपियों के कब्जे से चोरी गये 09 नग सोने का दिल छाप पत्ती मंगलसुत्र, कीमती करीबन 33,000/- रूपये, नगदी रकम 5,000/- रूपये, घटना मे प्रयुक्त वाहन कार क्रमांक सीजी -11- बीजे – 7223 जुमला कीमती करीबन 8,00,000/- रूपये को जप्त कर बरामद किया गया।
आरोपीगण 1. कनकी बाई पुर्णहले पति विश्वनाथ पुर्णहले उम्र 35 साल साकिन पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, 2. सुलेसना बाई डेढे पति अजय ऊर्फ छोटु डेढे उम्र 27 साल साकिन पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा, 3. अजय ऊर्फ छोटु डेढे पिता नारायण डेढे उम्र 28 साल साकिन पिपरसत्ती थाना अकलतरा जिला जांजगीर-चांपा को दिनांक 08.04.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी बेमेतरा उप निरीक्षक मयंक मिश्रा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सहायक उप निरीक्षक डी.एल. सोना, प्रधान आरक्षक देवनारायण तिवारी, भागवत सिंह, आरक्षक प्रवीण वर्मा, कैलाश पाटिल, रमेश चंद्रवंशी, राजतिलक हिरवानी, गजानंद पटेल, प्रदीप ठाकुर, छोटुलाल तेंबुलकर एवं अन्य थाना स्टाफ का सराहनीय भुमिका रही।