लोकसभा चुनाव में बढ़त बनाने शक्तिकेंद्रों में प्रभारी ने ली बैठक
कलंगपुर :- आगामी लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कांकेर लोकसभा अंतर्गत गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के अनेक शक्तिकेंद्रों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। गत दिनों मोखा, कलंगपुर और अचौद शक्तिकेंद्र में शक्तिकेंद्र प्रभारी एवं जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र चंद्राकर द्वारा सभी शक्ति केंद्र के संयोजकों, सहसंयोजकों और बूथ अध्यक्षों की बैठक ली गई। बैठक में उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी बूथ अध्यक्षों को पार्टी के सभी आगामी कार्यक्रम की सूचना और गाँव गाँव में प्रचार हेतु वोटर लिस्ट उपलब्ध करा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी शक्तिकेंद्र संयोजक व सह संयोजक और बूथ अध्यक्ष लोकसभा चुनाव में क्षेत्र से भारी बढ़त दिलाने अभी से कमर कस लें। अभी लोकसभा के होने वाले चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वह अभी से जी तोड़ कोशिश करें और पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें। इस अवसर पर अश्वनी यादव ठाकुर राम चन्द्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेश यदु, पूर्व जिलाध्यक्ष लेखुराम साहू,..... आदि उपस्थित रहे।