101 बेटियों के माता पिता का सम्मान बिटिया जन्मोत्सव में होगा
पुलिस खेल शिक्षा, पत्रकारिता, साहस व्यवसायी, कला सहित अलग अलग क्षेत्र की 9 महिलाओं का होगा सम्मान
बिटिया जन्मोत्सव आयोजन की मुख्यअतिथि कौशल्या साय होंगी
प्रदेश की प्रतिष्ठित बहुआयामी संस्था नव सृजन मंच द्वारा नवरात्र के अवसर पर बेटियो के जन्म को प्रोत्साहित करने आयोजन किया जाता है चैत्र और शरद नवरात्रि में वृहद आयोजन कर आदि शक्ति की आराधना के साथ संस्था प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बिटिया जन्मोत्सव का आयोजन 11 अप्रेल वृंदावन हाल सिविल लाइन रायपुर में करने जा रही है बिटिया जन्मोत्सव आयोजन की मुख्यअतिथि श्रीमती कौशल्या साय की उपस्थिति में 101 बेटियों का सम्मान किया जाएगा जो की 6 माह के अंदर जन्मी है बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने बेटियों के माता पिता को सम्मान पत्र के साथ बेटियों के लालन पालन की प्रारंभिक चीजे बेबी किट उपहार स्वरूप भेंट की जाएगी साथ ही 101 कन्याओं का पूजन भी आदि शक्ति के रूप में किया जाएगा बिटिया के जन्म के बाद माता का पोषण कैसा हो इसकी जानकारी भी आहार विशेषज्ञ द्वारा एक सत्र के दौरान दी जाएगी नवरात्र आदि शक्ति के पूजन का दिन है सँस्था द्वारा महिलाओं का सम्मान नारी शक्ति सृजन सम्मान से किया जाएगा जिसमे अलग अलग क्षेत्र से महिला शक्ति ज्योति सिंह(पत्रकारिता) डॉ रश्मि दुबे(चिकित्सा) अदिति पटेल(सुरक्षा) मीना यादव(पुलिस) डॉ विधा सिंह(लोक गायिका) खुशी जैन(नृत्यांगना) श्रुति नंदा(मेकअप आर्टिस्ट) डॉ प्रिया राव(विधि विशेषज्ञ) नेहा यादव(अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी) जैसी प्रतिभाएं जिन्होंने अपने अपने क्षेत्रों में अपनी योग्यता के बल पर मुकाम प्राप्त किया है उन महिलाओं को नारी शक्ति सृजन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा संस्था नवसृजन मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा ने बताया की संस्था बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने विगत 8 वर्षों से यह आयोजन करती आ रही है अब तक 8000 से अधिक परिवारों का सम्मान संस्था द्वारा किया गया है,वर्ष में दो बार शरद नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि में वृहद आयोजन होता है साथ ही बीच बीच मे सरकारी अस्पतालों में बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करने आयोजन साल भर होते रहता है साथ ही नवरात्रि पर कन्या पूजन का आयोजन भी इस दौरान होता है जिसके लिए संस्था नवसृजन मंच के सदस्यगण जिनमे अमरजीत सिंह छाबड़ा,डॉ देवाशीष मुखर्जी,कांतिलाल जैन, किशोर महानन्द, डॉ प्रीति सतपथी, मनीषा बघेल, डॉ रश्मि चावरे,डा युलेंद्र राजपूत,विनय शर्मा,मनोज जैन,नरेश नामदेव,श्रध्दा राजपूत, राजेश साहू सहित संस्था से जुड़े सदस्यगण इस आयोजन को सफल बनाने जुटे हुए है