दुनिया में बड़ी उपाधि और कामयाबी उन लोगों ने प्राप्त की है जिन्होंने उम्मीद न होने के बावजूद भी अपना प्रयास लगातार जारी रखा
दुनिया में बड़ी उपाधि और कामयाबी उन लोगों ने प्राप्त की है जिन्होंने उम्मीद न होने के बावजूद भी अपना प्रयास लगातार जारी रखा
ऐसे ही हमारे छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध युटुबर एवं छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में नाम चमकाने वाले,भाई अमलेश नागेश जी से आज राजनदगाँव चौपाटी में शूटिंग के दौरान मुलाकात हुई एवं उनके साथ बात चीत और हंसी मजाक हुई,एकदम हंसमुख और व्यावहारिक व्यक्तित्व के धनी है।
ऐसे ही कलाकार छत्तीसगढ़ के लोगो के दिलो में राज करते है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया,काबर की यहां के आम लोगन से लेकर खास लोगन मन भी मया दुलार और सम्मान देथे हमला गर्व है हम छत्तीसगढ़ महतारी के कोरा में जन्मे हन