लोढ़ा परिवार के बच्चों को मिला अरुण साव का दुलार

लोढ़ा परिवार के बच्चों को मिला अरुण साव का दुलार

लोढ़ा परिवार के बच्चों को मिला अरुण साव का दुलार

लोढ़ा परिवार के बच्चों को मिला अरुण साव का दुलार

भाजपा नेता स्वाधीन जैन के बेटों और भतीजे को डिप्टी सीएम ने दिया आशीर्वाद 


दल्लीराजहरा। प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अरुण साव का बच्चों से लगाव का एक बड़ा उदाहरण नगर में देखने को मिला। साहू समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राजहरा आए उप मुख्यमंत्री अरुण साव से मिलने कुछ भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने बच्चों के साथ पहुंचे थे। श्री साव ने अपने स्वभाव के अनुरूप बच्चों को अपने पास बुलाया और उन्हें दुलार किया। बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष पवन साहू ने जैन के छोटे बेटे को अपने गोद में उठा लिए और बड़े ही प्यार से बच्चो को दुलार किया |

प्रदेश मीडिया प्रभारी मोर्चा स्वाधीन जैन के दोनों बच्चे बड़ा बेटा रचित लोढ़ा, छोटे बेटा प्रेरक लोढ़ा और भतीजा शाश्वत लोढ़ा भी स्वाधीन जैन के साथ पहुंचे थे। डिप्टी सीएम को देखते ही तीनों बच्चे उप मुख्यमंत्री अरुण साव को गुलदस्ता देने की जिद्द करने लगे, जैसे ही डिप्टी सीएम अरुण साव की निगाह उन बच्चों पर पड़ी, उन्होंने तुरंत तीनों बच्चों को अपने पास बुला लिया और प्यार किया। डिप्टी सीएम अरुण साव को जानने वाले इस बात से अच्छी तरह अवगत हैं कि वे बीजेपी में रहने के बावजूद अन्य दलों के नेताओ से भी उनके अच्छे संबंध हैं। अरुण साव थोड़े लिबरल हैं। समाज के बीच उनकी अलग ही छवि है। यही छवि अरुण साव को दीगर नेताओं से अलग पहचान दिलाती है। दल्ली राजहरा में उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोढ़ा परिवार के तीनों बच्चों के प्रति जो अपनत्व दिखाया, उसकी बड़ी चर्चा होती रही।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3