दल्ली राजहरा: ईमानदारी और मेहनत साहू समाज की ताकत है यही इनकी विशेषता है _अरुण साव
तहसील साहू संघ दल्ली राजहरा की मां कर्मा जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह के आयोजन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव दल्ली राजहरा पहुंचे l उन्होंने निशुल्क सामूहिक आदर्श विवाह के लिए तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू और उनकी टीम को बधाई दिया l उन्होंने कहा कि माँ कर्मा जयंती के पावन अवसर पर 7 जोड़ा का आदर्श विवाह हो रहा है इन सात जोड़ों के 14 परिवार को मैं इसके लिए बधाई देता हूं l आपके जीवन में सुखमय हो और आप दुनिया में नाम रोशन करें l
उपस्थित समाज के व्यक्तियों और लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज ईमानदारी मेहनती और कर्मठता से काम करने वाला समाज है l ईमानदारी और मेहनत साहू समाज की ताकत है , यही उनकी विशेषता है l इसलिए लोग समाज को चिढ़ाने के लिए कहते हैं कि साहू नहीं कामहू तब काला खाहू l यही बात हमारी समाज की विशेषता है दुनिया को मालूम है कि साहू समाज के व्यक्ति लूट चोरी बेईमानी डकैती करके खाने वाला नहीं है l सुखी दाल रोटी भी खाएगा तो अपनी पसीना निकाल कर ही खायेगा l इसलिए कहते हैं यह इमानदारी और मेहनती लोगों की पहचान है l दुनिया में साहू समाज के व्यक्ति ईमानदारी और मेहनत के दम पर पूरी दुनिया में राज कर रहा है l गरीब परिवार का बेटा अपने मेहनत और ईमानदारी के दम पर देश मे राज कर रहा है जिसके नाम नरेंद्र मोदी है l मैं भी आज ईमानदारी से काम करते हुए साहू समाज की छोटे से पद पर से लेकर आज उपमुख्यमंत्री के पद पर पहुंचा हूं मेरे साहू समाज की बेटा होने के नाते पूरी ईमानदारी से समाज का आगे बढ़ने का काम करूंगा l यह मेरा वादा है l साहू समाज एक ऐसा समाज है जो सब समाज को लेकर चल सकता है यही साहू समाज की ताकत है l
हमें ईमानदारी से ऐसा काम करना चाहिए जिसे साहू समाज आगे बढ़े l अध्यक्ष टहल राम साहू ने कहा कि
य़ह दूसरा वर्ष है जब पूरे छत्तीसगढ़ में साहू समाज प्रातः 11:00 बजे मां कर्मा मंदिर में एक साथ सामूहिक आरती हुआ है l छत्तीसगढ़ में साहू समाज में जागृति आया है l यहां उपस्थित सभी समाज के माता और प्रतिनिधियों से मेरा विनम्र आग्रह है कि कोई माता विधवा हो जाती है तो उनका चूड़ी घर में ही उतारे और उस विधवा मां को सबसे पहले अपने बेटा और बेटी की शादी में मोर सौंपने देकर सम्मान करें l रूढ़िवादी परंपरा हमारे समाज में खत्म हो ,यही मेरी निवेदन है l हमें समाज में आपसी द्वेष खत्म कर राजनीति से हटकर हमें समाज को अलग रखना है l आपसी प्रेम व्यवहार से रहना है l तहसील साहू संघ अध्यक्ष युवराज साहू ने अपने उद्बोधन में पाप मोचनी एकादशी और साहू समाज के आराध्य देवी संत माता कर्मा की जयंती पर उपस्थित सभी अतिथियों समाज के लोगों मीडिया से आए लोगों सभी को बधाई दिया l उन्होंने कहा कि साहू समाज हमारा ऐसा समाज है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में परिवार के बड़े भाइयों की तरह अन्य समाजों का मार्गदर्शन किया है l साहू समाज ने कई ऐसे उदाहरण दिए हैं जो अन्य समाज के लिए एक उदाहरण है l उन्होंने आदर्श सामूहिक आदर्श विवाह मृत्यु भोज खत्म करना विवाह में कपड़ा देने की परंपरागत करना समाज में विधवा माता का सम्मान समाज में बेटियों का सम्मान l हमारे पूर्व साहू समाज के मंत्री रहे ताराचंद साहू जी के निर्देशन में एक युवती मंच का गठन किया गया था l जो आज भी दल्ली राजहरा के दो परिक्षेत्र में चल रहा है l जिसमें हैं कोंडे पावर हाउस परिक्षेत्र और शहीद चौक परिक्षेत्र यह पूरे प्रदेश के लिए एक उदाहरण है l जहां युवक मंच के अलावा युवती मंच कभी गठन किया गया है l
आज तहसील साहू संघ राजहरा का कार्यक्रम प्रातः मां कर्मा की आरती से प्रारंभ हुआ तथा समाज के पूरे लोग राउत नाचा के साथ निकले थे l कार्यक्रम में गायत्री शक्तिपीठ के द्वारा सात जोड़ों का आदर्श विवाह संपन्न कराया गया आदर्श विवाह को संपन्न कराने में मां कर्मा महिला समिति प्रकोष्ठ के दामिनी साहू गायत्री साहू पूर्णिमा साहू रेवती साहू कुंती साहू निलेश्वरी साहू रेणुका साहू का योगदान रहा आदर्श विवाह में सात जोड़ों के लिए मंगलसूत्र नगर पालिका अध्यक्ष नायर के द्वारा दिया गया है l आभार प्रदर्शन तहसील साहू संघ के सचिव घणा राम साहू के द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि आप सभी अतिथियों का मैं धन्यवाद देता हूं lआपने दल्ली राजहरा में आकर साहू समाज का मान बढ़ाया है l उन्होंने समाज के लोगों का भी इस कार्यक्रम में भागीदारी देने के लिए धन्यवाद दिया तथा विशेष रूप से पुलिस प्रशासन नगर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर चित्रा वर्मा नगर पुलिस निरीक्षक सुनील तिर्की जी एवं पूरे पुलिस विभाग का तथा मीडिया कर्मियों का धन्यवाद दिया कार्यक्रम में मंच संचालन तहसील साहू संघ के उपाध्यक्ष रेखु राम साहू ने किया l
मां कर्मा जयंती एवं निशुल्क आदर्श विवाह में पहुंचे अतिथियों का समाज के विभिन्न लोगों के द्वारा सम्मान किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उप मुख्यमंत्री अरुण साव अध्यक्षता टहल सिंह साहू प्रदेश अध्यक्ष साहू समाज तथा विशेष अतिथि सोमन साहू जिला अध्यक्ष बालोद ,पवन साहू भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष पवन साहू , प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष टहल साहू जिला अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी सौरभ लूनिया टी ज्योति अनीता कुमेटी लैलन साहू मोहनलाल साहू तोरण लाल साहू रूपलाल साहू राधेश्याम साहू शीतल साहू पुरुषोत्तम साहू रामेश्वर साहू निर्मल दास साहू गोविंदराम साहू छन्नू साहू खूब लाल साहू किशन साहू सुदर्शन मनोहर अजीत पीयूष द्रौपदी साहू सत्या साहू विमला साहू अंजू साहू मंजू साहू भी उपस्थित रहे