बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर में कराया गया न्यौता भोजन

बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर में कराया गया न्यौता भोजन

बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर में कराया गया न्यौता भोजन

बेमेतरा:- शासकीय प्राथमिक शाला नवलपुर में कराया गया न्यौता भोजन


मेघू राणा बेमेतरा। ग्राम नवलपुर में संचालित शासकीय प्राथमिक शाला के बच्चों को संयुक्त रूप से पौष्टिक भोजन में दाल भात सब्जी खीर पुरी पापड़ व फलों का न्यौता भोजन का आयोजन कर खिलाया गया जिसमें बच्चों के साथ स्कूल के समस्त शिक्षकों ने साथ में बैठकर न्यौता भोजन में सम्मिलित हुए न्यौता भोजन का आयोजन नव पदस्थ पटवारी श्री विजेंद्र कुमार वर्मा जी के द्वारा न्यौता भोजन कराया गया वही कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह भी किया गया 

जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपने माता-पिता की नाम रोशन करने के लिए बधाई दिए जिसमें समस्त शिक्षक गण प्रधान पाठक श्री महेंद्र कुमार शर्मा शिक्षक योगेश साहू रमाकांत ठाकुर एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अमित यादव व सरपंच प्रतिनिधि सुशील टंडन अन्य पदाधिकारी सहित अजीत साहू विकास ध्रुव हरि बांधे उर्वशी वर्मा पूर्णिमा सोनवानी सुरेश टंडन अनीता टंडन राकेश टंडन प्रीतम यादव अर्जुन सोनवानी रोहित साहू अजय यादव रसोईया केराबाई अमरबाई व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3