पाटन विधानसभा के बेटा विजय हैं, एक-एक कार्यकर्ता को चुनौती है, इस बार 8 लाख मतों से जीताना है- अरूण साव

पाटन विधानसभा के बेटा विजय हैं, एक-एक कार्यकर्ता को चुनौती है, इस बार 8 लाख मतों से जीताना है- अरूण साव

पाटन विधानसभा के बेटा विजय हैं, एक-एक कार्यकर्ता को चुनौती है, इस बार 8 लाख मतों से जीताना है- अरूण साव

पाटन विधानसभा के बेटा विजय हैं, एक-एक कार्यकर्ता को चुनौती है, इस बार 8 लाख मतों से जीताना है- अरूण साव 


भिलाई। लोकसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन गुरूवार को नगर पंचायत पाटन में जनपद पंचायत के सामने और सैलिब्रेशन पैलेस रिसाली नगर दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में किया गया। 

मुख्य वक्ता के रूप में उप मुख्यमंत्री श्रीमान अरुण साव , श्रीमान अनुज शर्मा विधायक धरसींवा, श्रीमान विजय बघेल सांसद प्रत्याशी, श्रीमान चंदूलाल साहू लोकसभा प्रभारी, श्रीमान राजीव अग्रवाल सह प्रभारी, जितेंद्र वर्मा  भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्ग, महेश वर्मा जी भाजपा जिलाध्यक्ष भिलाई, अवधेश चंदेल लोकसभा संयोजक, प्रितपाल बेलचंदन सह संयोजक लोकसभा,दया राम साहू पूर्व विधायक, दिलीप साहू संयोजक पाटन विधानसभा शामिल रहे। 

अरुण साव ने संबोधित करते हुए कहा कि पाटन विधानसभा में मुख्यमंत्री को ऐसा घेरे की घेरा कर रख दिया कि अपना क्षेत्र को छोड़ कर राजनांदगांव भागना पड़ा। लगातार हमने साढ़े चार साल सांसद में बिताए ऐसे दमदार प्रत्याशी आपके लोकसभा सांसद विजय बघेल जी है। राजनीतिक दलों का मूल्याकन करना है, तो उसका नेता कौन है। हमारे देश के सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी हैं। आजादी के बाद से 10 साल में जो काम हुआ है उतना कभी नहीं हुआ है हमारे नेता के मुकाबले में कोई नहीं है । एक-एक कार्यकर्ता संकल्पित कर ले की मुझे एक-एक बूथ में जाना है। पिछला चुनाव हम तीन लाख बीयनबे मतों से जीत दर्ज कराई थी। पाटन विधानसभा के बेटा विजय हैं एक एक कार्यकर्ता को चुनौती है। इस बार 8 लाख मतों से जीताना है। जो मुख्यमंत्री भूपेश को चुनौती दे सकते हैं उनका हाथ मजबूत करना है। जब चार चार मंत्रियों के रहते हुए हम 4 लाख मतों से जीत दर्ज कराई थी। इस बार तो 8 लाख से कम नहीं होना चाहिए। 
विजय बघेल जी ने कहा कि बहुत ही जोश और शक्ति और सामर्थ्य के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने तैयार है। विजय बघेल जी ने भी गीत प्रस्तुत करते हुए कहा पाटन विधानसभा के रतन बेटा मैं हरो गा से शुरुआत करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पाटन विधानसभा से है। एक समय में जब मेरा विधानसभा में नाम आया तो कहा था कि गोल्लर और बछरू की लड़ाई है। ऐसा गोलर को नकेल कसने की जिम्मेदारी पाटन विधानसभा को मिला है। जब विपक्षी कहते हैं इट का जवाब पत्थर से देंगे। तो मोदी जी कहते हैं, जब तुम ईट फेक कर मारोगे मैं नींव बना लूंगा। हम कल क्या करना है, नहीं सोच सकते, सौ दिन का काम को पहले से बना कर चलते है वे। जो लक्ष्य को लेकर चल रहे हैं उस को लेकर हम सभी को चलना है। 

जितेन्द्र वर्मा ने कहा कि दुर्ग लोकसभा चुनाव में विजय बघेल जी नहीं नरेन्द्र मोदी जी और एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे है। चंदु साहू ने कहा कि ये चुनाव देश को दिशा देने वाला चुनाव है। पीएम मोदी जी ने जितनी भी योजनाएं बनाई हैं कि 10 साल में गरीब ग़रीबी से मुक्ति दिलाने वाली की योजना है। 

अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ का लोक प्रिय गाना मैं भारत माता का रतन बेटा गीत गाए । भाजपा और कांग्रेस में क्या फर्क होता है मैं बता रहा हूं। भारत के जनता के पार्टी है भाजपा और कांग्रेस मतलब इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी। भाजपा वो पार्टी है ,एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता। और कांग्रेस में केवल परिवार वाद जब मोदी जी बात करते हैं तो मेरे परिवार जनों से संबोधित करते हैं। और भारत का एक सौ चालीस करोड़ का परिवार है इस अवसर पर राकेश पाण्डेय, खेमलाल साहू अध्यक्ष मध्यमण्डल ,लालेश्वर साहू अध्यक्ष दक्षिण मण्डल मेहतर वर्मा दिव्या कल्यिरी साहू जिला अध्यक्ष,राजू निषाद अध्यक्ष कुम्हारी मण्डल, प्रदेश जिला मंडल पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्य जनपद व कनिष्ठ वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समस्त पदाधिकारीगण पाटन विधानसभा क्षेत्र उपस्थिति रहे। इसी तरह से कार्यकर्ता सम्मेलन रिसाली में भी आयोजित हुआ। जहां पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय जी सहित पूर्व केबिनेट मंत्री रमशीला साहू, ललित चंद्राकर विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री जागेश्वर साहू, मेघनाथ यादव, श्रीमती माया बेलचंदन एवं पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन दुर्ग ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र शेन्डे पत्ते लाल वर्मा गिरेश साहु सहित सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी कार्यकर्ता अत्यधिक संख्या में उपस्थित थे

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3