तिल्दा नेवरा। आबकारी टीम के द्वारा वृत्त तिल्दा नेवरा में ताबड़तोड़ कार्यवाही

तिल्दा नेवरा। आबकारी टीम के द्वारा वृत्त तिल्दा नेवरा में ताबड़तोड़ कार्यवाही

तिल्दा नेवरा। आबकारी टीम के द्वारा वृत्त तिल्दा नेवरा में ताबड़तोड़ कार्यवाही

तिल्दा नेवरा। आबकारी टीम के द्वारा वृत्त तिल्दा नेवरा में ताबड़तोड़ कार्यवाही

कुल जप्त मदिरा - 45.540 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला
  
4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 2 दोपहिया वाहन भी किया जप्त


आबकारी टीम वृत्त तिल्दा नेवरा, वृत्त खरोरा की संयुक्त टीम ने उपरोक्त कार्यवाही की, आबकारी विभाग टीम
कार्यवाही के दौरान दिलीप कुमार प्रजापति, आबकारी उप निरीक्षक वृत्त तिल्दा तथा प्रीति कुशवाहा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त खरोरा और आबकारी मुख्य आरक्षक दिगंबर भुरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। आबकारी तिल्दा के द्वारा एक सेल्समैन मोहन बघेल को सेवा से पृथक किया गया है।
  
साथ ही पकड़े गए आरोपी का नाम दारासिंह जोशी, नेवरा से 35 पाव देसी मदिरा शराब, आरोपी रवि डांडेकर तुलसी नेवरा से 103 पाव देसी मदिरा मसाला व परिवहन में प्रयुक्त वाहन गाड़ी नंबर सीजी 04 ny1763 को भी जप्त किया गया।
साथ ही साथ छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपी धनेश्वर गेंद्रें व गुरमुख सतनामी को भी आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसने दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी 04 पीएम 7789 को भी जप्त किया गया।

सभी चारो आरोपियों को धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

इसके साथ ही साथ कंपोजिट शराब दुकान नेवरा में सेल्समेन हरीश बंजारे के विरुद्ध अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने का मामला भी सामने आया था, जिसमें भी प्रकरण कायम किया गया है।


दिलीप वर्मा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3