तखतपुर विद्यायक धर्मजीत ने स्वीकार किया महाशिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण।

तखतपुर विद्यायक धर्मजीत ने स्वीकार किया महाशिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण।

तखतपुर विद्यायक धर्मजीत ने स्वीकार किया महाशिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण।

तखतपुर विद्यायक धर्मजीत ने स्वीकार किया महाशिवरात्रि महोत्सव का आमंत्रण।


महाकाल सेना बिलासपुर के संस्थापक तामेश कश्यप व साथी ने तखतपुर विधयाक धर्मजीत को आगामी महाशिवरात्रि महोत्सव के लिए आमंत्रित किया जिसको विधायक महोदय ने सहृदय स्वीकार किया व उक्त कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति के लिए आश्वस्त किया, ज्ञात हो कि महाकाल सेना विगत ६ वर्षों से भव्य आयोजन करती आ रही है बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आयोजन समिति ने इसे चार दिवसीय का आकार दे दिया है, ६ मार्च व ७ मार्च भजन संध्या व ८ मार्च तीसरे दिन विशाल भंडारा प्रसाद वितरण अंतिम दिवस १० तारीख़ को शोभायात्रा झांकी शहर के नेता के साथ प्रदेश के बड़े चेहरे भी इस आयोजन में शरीख़ होने वाले है, खबर तो यह भी है कि मुख्यमंत्री श्री साय जी को भी निमंत्रण देने के लिए संपर्क साधने का प्रयास है। यह अंचल का सबसे बड़ा महाशिवरात्रि महोत्सव है ऐसे में प्रदेश मुखिया उपास्थित हो तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी आमंत्रित करते समय पूर्व पार्षद संजय यादव,अभय बरूवा, अतुल अवस्थी, विशाल सिंह की उपस्थित रही ।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3