खंडसरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से चर्चा की और उन्हे कई टिप्स दिए, इस कार्यक्रम को सुनने देखने के लिए स्कूल खंडसरा मे प्रोजेक्टर, टी.वी. रेडियो, की विशेष व्यवस्था की गई
खंडसरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से चर्चा की और उन्हे कई टिप्स दिए, इस कार्यक्रम को सुनने देखने के लिए स्कूल खंडसरा मे प्रोजेक्टर, टी.वी. रेडियो, की विशेष व्यवस्था की गई
हायर सेकेण्डरी स्कूल खंडसरा में परीक्षा पे चर्चा के 7वें सीजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों से चर्चा की और उन्हे कई टिप्स दिए, इस कार्यक्रम को सुनने देखने के लिए स्कूल खंडसरा मे प्रोजेक्टर, टी.वी. रेडियो, की विशेष व्यवस्था की गई. जिसमें कक्षा नवमी से बारहवीं तक के 542 छात्र छात्राए लाभान्वित हुए।
नरेंद्र मोदी ने छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने, शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य जरूरी होने और लिखकर अभ्यास करने जैसे कई टिप्स दिए। वही पीएम ने शिक्षकों को भी सिर्फ जॉब न करते हुए मार्गदर्शक बनने की नसीहत दी। इस दौरान संस्था के प्राचार्य महेश साहू , वरिष्ठ शिक्षक अजय शर्मा, नीलम तिवारी श्रद्धा चंद्राकर अरविंद सोनी, मोहित रावत ,रोहित वर्मा , सहित रोशन सिंह , योगेंद्र,पंकज साहू, नीतू, कविता, गोदावरी, स्वाती सोनी उपस्थित रहे