तिल्दा नेवरा: मां उषा देवी 24 वा पुण्यतिथि के अवसर पर जायसवाल निको इंडस्ट्रीज ने सिलतरा के 450 से अधिक पेंशनधारियों में बाटे कंबल , शहर भर में कई वृद्धाश्रमों मे भोजन कराया
तिल्दा नेवरा: मां उषा देवी 24 वा पुण्यतिथि के अवसर पर जायसवाल निको इंडस्ट्रीज ने सिलतरा के 450 से अधिक पेंशनधारियों में बाटे कंबल , शहर भर में कई वृद्धाश्रमों मे भोजन कराया
औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा, सांकरा स्थित जायसवाल निको इंडस्ट्रीज द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यों के अंतर्गत आज मां उषा देवी पुण्यतिथि के अवसर पर संयंत्र परिसर में मां उषा देवी की छायाचित्र पर पुष्पांजलि , शिव मंदिर प्रांगण में भजन संध्या रक्तदान शिविर, सिलतरा गांव में 450 से अधिक पेंशनधारियों में बाटे कंबल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिलतरा में साउंड सिस्टम दान ,शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला धनेली में साउंड सिस्टम दान ,शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गिरौद में आरो एवं वाटर कूलर, अस्पतालों में भर्ती मरीजों में फल वितरण के साथ शहर के कई वृद्धाश्रमों में दोपहर एवं रात्रि के भोजन का आयोजन कर कई सामाजिक कार्यों में सहयोग प्रदान की।
श्री दिलिप वर्मा जी की खबर