छत्तीसगढ़ में 10000 शिक्षकों की सीधी भर्ती की प्रकिया तैयार, जल्द होगी परीक्षा..
छत्तीसगढ़ सरकार अब प्रदेश के सरकारी स्कूलों के लिए 10 हजार शिक्षकों की सीधी भर्ती करने जा रहा है । शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया है । संभावना है कि यह प्रस्ताव हफ्तेभर बाद यानी 6 सितंबर को प्रस्तावित भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाए । प्रस्ताव कैबिनेट में मंजूर होने के बाद अगले कुछ महीने में भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी । इससे पहले 2019 में शिक्षकों की सीधी भर्ती के लिए आवेदन मंगवाए गए थे । 14580 पोस्ट के लिए भर्ती प्रक्रिया 3 साल चली और कुछ दिन पहले ही अंतिम काउंसिलिंग भी हो गई ।
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षक भर्ती के लिए सबसे जरूरी प्रक्रिया भूपेश केबिनेट की मंजूरी है । प्रस्ताव तैयार करने के बाद इसी का इंतजार किया जा रहा है । केबिनेट से मंजूरी मिलते ही भर्ती शुरू करने के निर्देश जारी कर दिए जाएंगे । इसकी पूरी प्रक्रिया तैयार कर ली है । पता चला है कि केबिनेट से मंजूरी के तुरंत बाद सितंबर में विज्ञापन जारी हो सकते हैं । पिछली बार यानी 2019 की शिक्षक भर्ती के लिए लिखित परीक्षा व्यापमं से आयोजित की गई थी । इस बार भी भर्ती इसी एजेंसी से होने की संभावना है ।