प्रतिभा सम्मान समारोह 11 सितंबर को आयोजित होगा,,,, शंकर मनचंदा
बिलासपुर समाज के बच्चों को उत्साहित करने एवं उनके मनोबल को शीर्ष स्थान में पहुंचाने में सहायक नगर की सामाजिक संस्था भारतीय सिंधु सभा का प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी प्रतिभावान छात्र छात्रा सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है.विगत दिनों एक निजी होटल में हुई संपन्न बैठक में यह निर्णय लेते हुए समिति के अध्यक्ष शंकर मनचंदा ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 सितंबर को महिला विंग द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रम भी किए जाएंगे।
जो की पूज्य पंचायत भवन सिंधी कॉलोनी में आयोजित होंगे एवं 11 तारीख को प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जावेगा.समाज के श्री झूलेलाल मंगलम भवन में आयोजित उक्त समारोह समय 5:00 बजे प्रारंभ होगा जिसमें समाज के लिए सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जायेंगे एवं अध्ययन के क्षेत्र में शीर्ष स्थान में पहुंचने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा जिसमें 10वीं, 12वीं ,स्नातक ,स्नातकोत्तर, के अलावा डॉक्टर इंजीनियर एवं अन्य शीर्ष पदों में चयनित तथा उपाधि प्राप्त विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित, उच्च श्रेणी प्राप्त प्रतिभावान छात्र छात्राएं भी सम्मिलित होंगे.
महामंत्री राम सुखीजा एवं उपाध्यक्ष जगदीश जज्ञासी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए उपयुक्त विद्यार्थी अपनी अंकसूची की प्रतिलिपि वेबसाइट के जरिए जमा करेंगे जिसकी अंतिम तिथि 9 सितंबर तक है उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रचार प्रसार एवं सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के विभिन्न पंचायतों को जानकारी दी जा रही है उक्त बैठक में अर्जुन तीर्थानी, देवीदास वाधवानी, किशोर गेमनानी हरीश भागवानी ,मनोहर पमनानी ,रमेश लालवानी, प्रताप आयलानी, रमेश मेहरचंदानी ,मोहन मोटवानी, नानकराम खटूजा, सतीश लाल , महेश पमनानी कैलाश आयलानी, मोहन जेसवानी दिलीप घनश्यानी, भरत आडवाणी , दयानंद तिरथानी अमर पमनानी,विजय दुसेजा,नंदू लाहौरानी हुंदराज मोटवानी अमर चावला हरीश मोटवानी आदि अनेक सदस्य उपस्थित थे।
श्री विजय दुसेजा जी की खबर