आज रवि व शुक्ल योग में विराजेंगे विघ्नहर्ता

आज रवि व शुक्ल योग में विराजेंगे विघ्नहर्ता

आज रवि व शुक्ल योग में विराजेंगे विघ्नहर्ता

आज रवि व शुक्ल योग में विराजेंगे विघ्नहर्ता

बुधवार को रवि व शुक्ल योग में विघ्नहर्ता गणपति बप्पा शहर सहित गांवों के पंडालों व घरों में विराजेंगे। पंडितों के अनुसार सुबह 11.24 बजे से दोपहर 1.54 बजे तक प्रतिमा स्थापित करना शुभ रहेगा। इस बार बंदिश नहीं होने से मूर्तिकारों ने बालोद में साढ़े 5 फीट तक की मूर्तियां तैयार की है।

मंगलवार को भगवान गणेश की मिट्‌टी की मूर्ति को मूर्तिकार अंतिम रूप देते नजर आए। पं. मिथलेश शर्मा अर्जुन्दा ने बताया कि इस वर्ष चतुर्थी तिथि मंगलवार को दोपहर 3.34 बजे से शुरू हो चुका है। जो बुधवार तक दोपहर 3.22 मिनट तक रहेगा। गणेशोत्सव की पवित्रता बनी रहे इसलिए आप अपने घर व सार्वजनिक स्थानों में मिट्टी के ही गणेश स्थापित करें।

पंडालों में की जा रही तैयारी गुरुर| गणेश उत्सव को लेकर गुरूर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजन समिति के पदाधिकारी जोर-शोर से तैयारी में जुटे हैं। गुरूर के बाजार चौक, टिकरापारा, शिव चौक सहित ग्राम पुरुर, पलारी, भरदा, ठेकवाडीह, छेड़िया, तार्री सहित अन्य ग्रामों में सार्वजनिक स्थानों के अलावा ग्रामीण अपने घरों में भी मूर्ति को स्थापित करेंगे।

300 से लेकर 15 हजार तक की मूर्तियां बनाई

डौंडी|नगर में भगवान गणेश की प्रतिमा को मूर्तिकार अंतिम रूप दें रहे हैं। वार्ड 2 कुम्हारपारा और बंधियापारा में के कलाकार गणेश की प्रतिमा को सजाने में लगे हुए हैं। मूर्तिकार प्रियांशु कुंभकार ने बताया कि 6 बड़ी मूर्तियों के ऑर्डर मिला हैं। बड़ी मूर्ति 4 हजार से 15 हजार रुपए तक और छोटे मूर्ति 300 से लेकर उधर 3000 हजार तक के हैं। इस साल छोटी-बड़ी मिलाकर 40 मूर्तियां बनाए हैं।

रात 10 बजे के बाद डीजे बजाने पर प्रतिबंध

दल्लीराजहरा| मंगलवार शाम 5 बजे थाना परिसर में गणेश उत्सव शांति समिति की बैठक अनुविभगीय अधिकारी मनोज मरकाम की अध्यक्षता में हुई। सीएसपी मनोज तिर्की ने जारी गाइड लाइन के बारे में बताया। गणेश समितियों को निर्देश का पालन करने कहा। साउंड सिस्टम व डीजे मानक डेसीबल के अनुसार बजाया जाए। घातक अस्त्र- शस्त्र का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक साउंड सिस्टम या डीजे बजाया जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगवाया जाना अनिवार्य होगा। यातायात व्यवस्था के लिए आयोजन समिति को पर्याप्त संख्या में वॉलंटियर की नियुक्ति किया जाए। वाहन पार्किंग आदि की व्यवस्था करना होगा। गणेश पूजा व विसर्जन में नशा किया हुआ व्यक्ति किसी भी हालत में शामिल न हो। पंडाल को बिजली के तारों से पर्याप्त दूरी पर स्थापित किया जाए।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3