राज्य स्तरीय कलरीपायटु स्पर्धा में जिले के खिलाड़ी हुए शामिल

राज्य स्तरीय कलरीपायटु स्पर्धा में जिले के खिलाड़ी हुए शामिल

राज्य स्तरीय कलरीपायटु स्पर्धा में जिले के खिलाड़ी हुए शामिल

राज्य स्तरीय कलरीपायटु स्पर्धा में जिले के खिलाड़ी हुए शामिल

बालोद। प्रथम राज्य स्तरीय दो दिवसीय कलरीपायटु चैंपियनशिप का आयोजन रायपुर के रामनाथ भीमसेन भवन समता कालोनी में किया गया है। इस प्रतियोगिता में बालोद जिला से दल्ली राजहरा मार्शल आर्ट्‌स क्लब के खिलाड़ी व बालोद से जय बजरंग दल अखाड़ा, मारुति अखाड़ा दल के खिलाड़ी भाग ले रहें हैं। जिन्हे पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद के सदस्यों द्वारा प्रशिक्षण देकर प्रतियोगिता के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस स्पर्धा के माध्यम से केरल में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। इसके साथ ही श्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलो इंडिया में खेलने का मौका मिलेगा।

ये खिलाड़ी हैं शामिल

आशीष निषाद, हिमांशु ठाकुर, खिलावन निषाद, सोहन यादव,दिग्विजय यादव, बलवंत पूरी, डोमेन्द्र, उमेश यादव,पीकेश कुमार उषा चौधरी, अर्चना बघेल, लिली साहू, गौरव, प्रेरणा नाग, खिलेश्वर साहू,। आरुष भास्कर, हर्षदीप साहू, आयुष कुमार यादव,जतीन साहू, जिया जायसवाल, सोनम साहू, सिरिशा, पल्लवी साहू, मौली नोनहारे, साधिके दुबे, हिमानी डड़सेना, सुमन वर्मा, सिमरन सिंह, सिद्घि नेताम, वरुणिक भास्कर, एकता राव, अर्पिता पांडेय, हिमांशु साहू, अमन निर्मलकर, देवयानी यादव, जैसमीन,प्रियांशु, रागिनी, वंशिका, मनीष साहू, अमन यादव, संध्याशामिल हैं। चयनित खिलाड़ियों के कोच व मैनेजर हरबंश कौर, प्रणव शंकर साहू, मिलन मरई, जागेश साहू, किशोरनाथ योगी, टामिन साहू जिला समूह का नेतृत्व कर रहे हैं।

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3