लीड कॉलेज में मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद प्रवेश लेने पहुंचे स्टूडेंट्स
शनिवार को जिले के लीड शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी कॉलेज में फर्स्ट ईयर में प्रवेश के लिए स्टूडेंट्स की कतार सुबह से दोपहर तक रही। सभी संकाय में 50 से 55 प्रतिशत सीटें रिक्त है इसलिए काउंसिलिंग के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी की गई है। जिसमें चयनित छात्र-छात्राएं पहुंचे थे। प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर ने बताया कि मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। कुलपति की ओर से 26 अगस्त तक प्रवेश देने की अनुमति दी गई है।