मंदिर की दान पेटी तोड़कर नकदी ले गए चोर, केस दर्ज
बालोद। बालोद के दल्लीराजहरा रोड स्थित जुर्रीपारा के दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में बीती रात अज्ञात चोर ने धावा बालेकर दानपेटी तोड़कर उसमें जमा नकदी लेकर फरार हो गए। बालोद पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है। रिपोर्ट लिखाने वाले राजेन्द्र देशमुख ने बताया कि प्रतिदिन की भांति शनिवार की सुबह करीबन पांच बजे जुर्रीपारा स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर में पूजा पाठ करने गया था। तो देखा हनुमान मंदिर के सामने दरवाजा के ऊपर का भाग टूटा हुआ था। मुझे चोरी का आभास होने पर मैंने अपने साथी गंन्नू लाल देवांगन को मोबाइल के माध्यम से अवगत करा कर बुलाया। फिर दोनों मंदिर के अंदर प्रवेश कर देखे तो मूर्ति के सामने रखी दानपेटी टूटी हुई थी। उसमें रखे नकदी को अज्ञात चोर ने चोरी कर ले गया है । घटना की जानकारी मंदिर से जुड़े अपने साथी नारायण सिंह ठाकुर, बसंत साहू को अवगत कराया और थाने में सूचना दी।