शासन के आदेश द्वार सरकारी व निजी कॉलेज में प्राचार्य अब 10 सितंबर तक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दे सकते हैंं
शासन के आदेश द्वार सरकारी व निजी कॉलेज में प्राचार्य अब 10 सितंबर तक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दे सकते हैंं
जिले के लीड शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त पीजी सहित अन्य सरकारी व निजी कॉलेज में प्राचार्य अब 10 सितंबर तक छात्र-छात्राओं को प्रवेश दे सकते हैं। इसके लिए कुलपति की अनुमति लेना अनिवार्य नहीं है। सभी कॉलेज में फर्स्ट ईयर की सीटें रिक्त है इसलिए शासन की ओर से आदेश जारी किया है, ताकि ज्यादातर सीटों पर छात्र-छात्राएं प्रवेश ले सकें। जिसकी पुष्टि मंगलवार को लीड कॉलेज प्रबंधन ने किया है।
पहले 16 अगस्त तक प्राचार्य और 26 अगस्त तक विवि के कुलपति की अनुमति से छात्र-छात्राओं को प्रवेश देने शेड्यूल जारी हुआ था। सभी कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। 16 अगस्त के बाद प्राचार्य अपने स्तर पर प्रवेश दे चुके थे बावजूद 50% सीटें रिक्त थी इसलिए कुलपति की अनुमति से प्रवेश दे रहे थे।
हालांकि विवि ने अभी ऑनलाइन आवेदन के लिए एडमिशन पोर्टल खोला नहीं गया है। पहले मिले आवेदनों के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। लीड कॉलेज में काउंसिलिंग, मेरिट लिस्ट में चयनित छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए दस्तावेज जमा करने पहुंच रहे है। लीड कॉलेज की प्राचार्य डॉ. श्रद्धा चंद्राकर ने बताया कि 10 सितंबर तक प्रवेश दे सकते हैं इसलिए पीजी के कई संकाय में सीटें रिजर्व रखे हैं।
बीकॉम में 85, बायोलॉजी में 42 सीटें अब भी खाली
मंगलवार दोपहर तक प्रबंधन के अनुसार लीड कॉलेज में बीए में 400 में से 264 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। इस लिहाज से अब भी 136 सीट खाली है। बीकॉम मंे 200 में से 115 सीट में स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। 85 सीटें खाली है। बायोलॉजी में 200 में से 158 सीट में स्टूडेंटस प्रवेश ले चुके है। 42 सीट खाली है। बीएससी गणित में 150 में से 48 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। 102 सीट खाली है। कम्प्यूटर साइंस के 150 में से 57 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। बीसीए के 50 में से 20 सीट में स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं।
एमकॉम में 7 सीटें और एमए हिंदी में 10 सीटें नहीं भरी
लीड कॉलेज में सेमेस्टर संकाय एमकॉम के 60 में से 53 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। एमए हिन्दी के 50 में से 40 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। राजनीति विज्ञान के 50 में से 45 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। समाजशास्त्र के 50 में से 35 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं।
इकोनॉमी के 50 में से सिर्फ 11 सीटों पर ही स्टूडेंट्स प्रवेश लिए हैं। एमएससी गणित के 50 में से 49 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। एक सीट खाली है। बॉटनी के 60 में से 56 सीटों पर स्टूडेंट्स प्रवेश ले चुके हैं। एलएलबी के 80 में से 60 सीटों पर स्टूडेंटस प्रवेश ले चुके हैं।