भाजयुमो मंडल डौंडीलोहारा के कार्यकताओं ने "मशाल जुलुस" निकाल कर मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए युवाओं से रायपुर जाने का अपील की
भाजयुमो मंडल डौंडीलोहारा के कार्यकताओं ने "मशाल जुलुस" निकाल कर मुख्यमंत्री निवास घेराव के लिए युवाओं से रायपुर जाने का अपील की
डौंडीलोहारा-- 24अगस्त को भाजयुमो मंडल डौंडीलोहारा से सैकड़ों कार्यकर्ता रायपुर के लिए 24 अगस्त को सुबह कुच करेंगे जिसकी तैयारी की गयी है
इसके पूर्व संध्या पर डौंडीलोहारा शहर में मशाल जुलुस निकाल कर बेरोजगारी भत्ता 2500 देने की घोषणा को नहीं देने व युवाओं के साथ ठगी करने वाले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के निवास को घेराव करने बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिलाने रायपुर जाने का युवाओं से अपील की गई ।
इस अवसर पर भाजयुमो व वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा जिला महामंत्री देवेन्द्र जायसवाल जी, जिला पंचायत सदस्य होरीलाल रावते जी, प्यारे निषाद जी, किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेश देशमुख जी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हिरेंद्र गायकवाड, भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष कौशल लोधा जी, तेजनाथा देवंगन जी, मोपेंद्र देवांगन जी ,गोविन टांक जी, उमाशंकर साहू जी ,चैन सिंह साहू जी, धनेश्वर साहू जी ,हितेश साहू, मोनू जोशी, भूपेंद्र साहू, जय किशन, ठाकुर जी, दिलबर कुमार जी, सहित अन्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शामिल हुए।