मुख्यमंत्री के फैसले से नाराज हुए स्कूल सफाई कर्मचारी
बालोद : 20 अगस्त 2022 को स्कूल सफाई कर्मचारियों की मुख्यमंत्री से मुलाकात हुई जिसमें शिक्षा मंत्री के द्वारा ₹200 और मुख्यमंत्री के द्वारा ₹100 मतलब हर महीने ₹300 की बढ़ोतरी करने की बात हुई लेकिन प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र साहू ने इस फैसले का खंडन भी किया मुख्यमंत्री के इस फैसले से बालोद जिला की 1200 स्कूल सफाई कर्मचारी नाराज हुए मुख्यमंत्री जी से अपील करते हैं कि इस फैसले को वापस ले और हमें पूर्ण कालीन का दर्जा दे 2018 में चुनाव की पूर्व घोषणा पत्र में भी अंशकालीन को पूर्ण कालीन का दर्जा देकर 10 दिन में पूरी करने की बात कही गई थी और यह घोषणापत्र में भी शामिल है
जिला महिला उपाध्यक्ष कामिनी साहू ने कहा कि हमारा यह कार्य स्वच्छता का है हम स्कूल सफाई कर्मचारी हैं, हमारी इस कार्य को स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत केंद्रीय कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए,,, 2011 से हम लगातार कार्य करते आ रहे हैं इसलिए हमें भृत्य के पद पर समायोजन करना चाहिए ,,,,
जिला कोषाध्यक्ष राकेश कलिहारी ने कहा चुनाव के पूर्व जनघोषणा पत्र में किए गए वादानुसार स्कूल सफाई कर्मचारीयों को अंशकालीन से पूर्णकालिक करते हुए श्रमायुक्त दर से वेतन भुगतान करें।
महिला प्रकोष्ठ जिला कार्यकारिणी सदस्य उत्तरा यादव ने कहा कि प्रदेश में 43301 सफाई कर्मचारी हैं अगर मुख्यमंत्री इस फैसले को वापस लेकर हमे पूर्ण कालीन का दर्जा देते हैं तो आने वाले समय में कांग्रेस की ही सरकार बनेगी नहीं तो सरकार की कुर्सी हमारे हाथ में है 2023 के चुनाव में हम बता देंगे