गणपति बप्पा की तीन से पांच फुट तक की मूर्तियां तैयार हो गयी हैं कल से विराजमान होंगे गणपति

गणपति बप्पा की तीन से पांच फुट तक की मूर्तियां तैयार हो गयी हैं कल से विराजमान होंगे गणपति

गणपति बप्पा की तीन से पांच फुट तक की मूर्तियां तैयार हो गयी हैं कल से विराजमान होंगे गणपति

गणपति बप्पा की तीन से पांच फुट तक की मूर्तियां तैयार हो गयी हैं कल से विराजमान होंगे गणपति

ओम गोलछा डोण्डी: आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डोण्डी में गणेश चतुर्थी को लेकर नगर में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं।कल गणेश चतुर्थी मनाई जाएगी। ब्लॉक के विभिन्न ग्रामो सहित नगर के घरों से लेकर पंडाल तक में गणपति बप्पा का शुभ आगमन होगा। ऐसे में नगर में जगह-जगह गजानन के स्वागत की तैयारियां जोरों से की जा रही हैं।जवाहर पारा चौक ,बाजार चौक,बस स्टैंड तक में इस बार विशेष तैयारी की जा रही है।

मूर्तिकारों ने एक महीने पहले से ही गणपति की मूर्तियां बनाना शुरू कर दिया था। अब मूर्तियों को अंतिम रूप देकर और सजाया जा रहा है। नगर के पांडे पारा, कुम्हार पारा स्थित मूर्तिकार का कहना है कि उन्होंने गणेशोत्सव को लेकर काफी मूर्तियां पूरी तरह से तैयार कर ली हैं। जो बड़ी मूर्तियां हैं उनको अंतिम रूप दिया जा रहा है। मूर्ति बनाने में लगे पूरन ,युगल ,लक्ष्मण और मोहन का कहना है कि कोरोना काल के बाद पहली बार गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साह है। उनका कहना है कि मूर्ति तैयार करने में लगने वाली सामग्री काफी महंगी हो गई है। इसकी वजह से इस बार मूर्तियों की थोड़ी अधिक रखी गई है। मूर्ति को तैयार करने में लाल, पीला, हरा, काला तथा सफेद रंग के साथ पीओपी, रस्सी और लकड़ी का प्रयोग किया जाता है। इन सभी की कीमतें अब तीन गुना बढ़ चुकी हैं।


श्री ओम गोलछा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3