श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया जाएगा

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया जाएगा

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया जाएगा

श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रकाश उत्सव श्रद्धा व उमंग के साथ मनाया जाएगा

विनोबा नगर के एल-9 में,दिनांक-28 अगस्त 2022,चंद्र दर्शन के दिन,समय शाम को 4:30 से 7 बजे तक निताणियों के ताण,निमाणियों के माण,निरओटियों की ओट,निथांवों की थांह,निआसरो के आसरे निपतियों की पत,चंवर तखत के मालिक,लोक-परलोक में सहायक परम सत्कार योग्य निरंकार स्वरूप 11 वीं पातशाही धन-धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का प्रकाश उत्सव उनकी पावन हजूरी व उनकी करुणामयी दृष्टि व दिशा निर्देशन में बड़ी ही श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया जाएगा।जिसमें क्रांति नगर गुरुद्वारे के सेवादारी परिवार कुन्दन डोडवानी,यश डोडवानी,रीतू डोडवानी के द्वारा शाम को 4:30 से 5:30 बजे तक सुखमनी साहिब जी का पाठ,5:30 से 6:30 बजे तक गुरबाणी,कथा कीर्तन किया जाएगा।कीर्तन पश्चात 6:30 से 7 बजे तक आरती,छै पौड़ी अनंद साहिब जी का पाठ,अरदास व श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का हुकमनामा लेकर समाप्ति की जाएगी।समाप्ति पश्चात सर्व संगत में श्री कड़ाह प्रसाद व अन्य प्रसाद वितरण किया जाएगा।पूज्य बिरादरी पंचायत और लक्ष्मण तोलानी परिवार ने समाज के सभी श्रद्धालुओं से श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के इस प्रकाश उत्सव में शामिल होने के लिए निवेदन किया है। यह सारी जानकारी गुरु सेवक घनश्याम गिदवानी जी ने दी।


श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3