भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने श्रद्धांजलि दीया

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने श्रद्धांजलि दीया

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने श्रद्धांजलि दीया

भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने श्रद्धांजलि दीया

बिलासपुर।भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने स्काउटिंग के भीष्म पितामह, पूर्व राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, सिल्वर एलीफेंट से पुरस्कृत राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त लीडर ट्रेनर  स्वर्गीय श्री महावीर प्रसाद साहू जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया ।  कार्यक्रम का आयोजन राज्य मुख्य आयुक्त मान. विनोद सेवन लाल चन्द्राकर जी के निर्देशानुसार  राज्य संघ और बिलासपुर संघ के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम बहतराई बिलासपुर में राज्य संघ के उपाध्यक्ष पूर्व विधायक मान. चंद्र प्रकाश बाजपाई, राज्य के सचिव श्री कैलाश सोनी , पूर्व राज्य सचिव /अटास  के राष्ट्रीय सदस्य श्री देवेंद्र सांखरे ,राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री टी. के. एस. परिहार, राज्य संगठन आयुक्त श्री सी. एल .चंद्राकर, जिला संगठन आयुक्त स्काउट श्री विजय यादव, जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती बीना यादव एवं जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्री चितरंजन राठौर की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर राज्य के सचिव ने श्री महावीर प्रसाद साहू के लिए राज्य के अध्यक्ष मान. शिक्षा मंत्री डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम जी का संदेश और राज्य के मुख्य आयुक्त आदरणीय विनोद सेवन लाल चंद्राकर का संदेश प्रेषित किया । राज्य संघ की ओर से उपाध्यक्ष और राज्य  सचिव ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्री महावीर प्रसाद साहू जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। उनके स्काउटिंग के बहुमूल्य योगदान को सारगर्भित शब्दों में सभी ने सराहना की, जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता।इस कार्यक्रम का संचालन सहायक राज्य सगंठन आयुक्त  भूपेन्द्र शर्मा ने किया। श्रद्धांजलि सभा में जिले के स्काउट्स, गाइड्स,रोवर्स, रेंजर्स, स्काउटर एवं गाइडर उपस्थित रहे।

श्री विजय दुसेजा जी की खबर 

Ads Atas Artikel

Ads Atas Artikel 1

Ads Center 2

Ads Center 3